रोटरी क्लब जालोर द्वारा दंत स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Dental-health-and-awareness-camp-organized-by-Rotary-Club-Jalore |
रोटरी क्लब जालोर द्वारा दंत स्वास्थ्य और जागरूकता शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 14 नवंबर 2024 ) रोटरी क्लब जालोर ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम गवर्नमेंट स्कूल, शिवाजी नगर, जालोर में विद्यार्थियों के लिए दंत स्वास्थ्य जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 210 विद्यार्थियों के दांतों की जांच और परामर्श रोटेरियन डॉ. लोकेश महरवाल द्वारा किया गया।
डॉ. लोकेश महरवाल ने विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के महत्व और उचित देखभाल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दांत स्वास्थ्य हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। नियमित जांच और सफाई से दंत समस्याओं को रोका जा सकता है।” इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सही ब्रशिंग तकनीक सिखाई और गलत आदतों से बचने की सलाह दी।
शिविर के दौरान, रोटरी क्लब जालोर ने सभी विद्यार्थियों को टूथब्रश और टूथपेस्ट भी वितरित किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख सकें।”
कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर डॉ. पवन ओझा ने भी विद्यार्थियों को स्वच्छता, हाथ धोने की विधि, संतुलित आहार और पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है।” रोटरी इंटरनेशनल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्षेत्र के अंतर्गत यह शिविर आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य में सुधार और बीमारियों की रोकथाम है।
रोटरी क्लब जालोर के सचिव सीए जीशान अली ने भी इस शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए काम कर पा रहे हैं। हमें आशा है कि यह शिविर उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।”
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब जालोर के सदस्य नूर मोहम्मद, काना राम पारमार, डॉ. पवन ओझा, विनीता ओझा, दिनेश सुंदेशा, और मंजू चौधरी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्कूल स्टाफ की उपस्थिति: मनीष ठाकुर (प्रधानाचार्य), श्रीमती इंदिरा दहिया (उप प्रधानाचार्य), श्री धीरेंद्र प्रजापत, श्री हितेष कुमार दवे, श्री राकेश कुमार मीणा, और श्री नरेश कुमार लुहार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें