देव दीपावली पर मरीजों की सेवा के रूप में फल वितरण किया - JALORE NEWS
![]() |
Fruits-were-distributed-to-patients-on-Dev-Deepawali-as-a-service |
देव दीपावली पर मरीजों की सेवा के रूप में फल वितरण किया - JALORE NEWS
जालोर ( 15 नवंबर 2024 ) भारत विकास परिषद्, जालोर की ओर से परिषद् के सेवा प्रकल्प के तहत आज कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली तथा गुरु नानक देव के 555 वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार प्रात: जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय में परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष (सेवा ) पदमाराम चौधरी, शाखाध्यक्ष राजेंद्र भूतड़ा , समाज सेवी सुरेश जैन तथा चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. कमलेश मीणा .डॉ. रमेश कुमार चौधरी, नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान की मौजूदगी में सभी वार्डों में भर्ती मरीजों को सुरेश कुमार चंपालाल जैन के आर्थिक सौजन्य से फल एवं बिस्किट आदि का वितरण कर उनकी कुशल क्षेम पूछकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष (सेवा) चौधरी ने बताया कि भारत विकास परिषद् स्वामी विवेकानन्द जी के संदेश "नर सेवा ही नारायण सेवा " के ध्येय पर समाज में सेवा के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्य कर रही है।शाखाध्यक्ष भूतङा ने भामाशाह परिवार सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सचिव संतोष कुमार दवे, कोषाध्यक्ष शंकर लाल सोलंकी, कमल किशोर भूतड़ा , नैनाराम सुन्देशा, नर्सिंग अधीक्षक वचनाराम गर्ग, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हंजाराम सुंदेशा, केशव ओझा सहित परिषद् सदस्य और चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें