संभागीय आयुक्त व रोल ऑब्जर्वर डॉ. प्रतिभा सिंह ने ली राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक - JALORE NEWS
![]() |
Discussion-regarding-the-special-summary-revision-program-of-voter-lists है |
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में की चर्चा - Discussion regarding the special summary revision program of voter lists
जालौर ( 26 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS संभागीय आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में जालोर जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में रोल ऑब्जर्वर एवं संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे नवमतदाताओं सहित दिव्यांग व नवविवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित सभी सम्मिलित प्रयास करें।
उन्होंने त्रुटिरहित एवं सुदृढ़ मतदाता सूचियों के निर्माण में सभी की भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नवमतदाताओं का नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरीय निकायों में कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से एसएसआर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां 28 नवंबर, 2024 तक प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर, 2024 तक किया जायेगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाश 6 जनवरी, 2025 (सोमवार) को किया जायेगा। उन्हांने राजनैतिक दलों के सदस्यों से सुझाव प्राप्त करते हुए मतदाता सूचियों के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के. गावंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जालोर मनोज चौधरी, तहसीलदार जालोर बाबूसिंह राजपुरोहित, भारतीय जनता पार्टी के केशव व्यास, डिम्पल सिंह, सुरेश सोलंकी व मुकेश राजपुरोहित, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रमेश सोलंकी, बसपा के पी.के. भादरू सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
रोल ऑब्जर्वर ने मतदान केन्द्रों का किया अवलोकन
रोल ऑब्जर्वर व संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को आहोर विधासभा क्षेत्र के सांकरणा ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 103 व 104 का अवलोकन किया। उन्होंने बीएलओ से त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने तथा जोड़े गये नवीन मतदाताओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान आहोर उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर सहित बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें