निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Free-eye-treatment-and-lens-transplant-camp-organized |
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
उम्मेदाबाद ( 24 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS कस्बे के विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय मे महावीर इंटरनेशनल संस्थान के तहत मातुश्री स्व. डाईदेवी एवं पिताश्री जुगराजजी तलावट उम्मेदाबाद (वर्तमान सेलम )द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत श्री शांतिलाल जी तलावतट व विद्या भारती विद्यालय के संस्थाप्रधान प्रवीण भाटी ने फीता काटकर की। शिविर मे आस-पास के गावों से आये 450 लोगो के नेत्रों की जाँच की गई तथा उन्हें दवाई व चश्मे वितरित किये गए इनमे से 70 को निशुल्क ऑपरेशन के लिए ग्लोबल हॉस्पिटल जालोर भेजा गया।
जाँच टीम मे गजाला बानू, अनुराग राठौड़, हीराराम घुसर, सुरेश राव, नरपत, अशोक कुमार, मिनाक्षी आदि ने अपनी सेवा दी। शिविर के दौरान देवीचंद जी तलावट, जितेन्द्र रावल, कुयाराम जीनगर, पारसमल मेघवाल,भवाराम सैन, गौतमचंद जैन, भवारामजी गर्ग भूपेश व विद्यालय के स्टाफ सोमाराम तंवर, विक्रम तंवर श्रवण कुमार,मोहन चौहान, रोहित चौहान, भीमा राम , राजू परमार व विद्यालय के विद्यार्थी कार्यकर्ता के रूप मे मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें