भारत की भूमि विश्वभर में ज्ञान का प्रतीक : डॉ. काबावत - BHINMAL NEWS
The-land-of-India-is-a-symbol-of-knowledge-throughout-the-world-Dr.-Kabavat |
भारत की भूमि विश्वभर में ज्ञान का प्रतीक : डॉ. काबावत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा, विकसित और आत्मनिर्भर भारत में शिक्षा की महत्ती भूमिका को लेकर 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को अहमदाबाद स्थित गुजरात विद्यापीठ में ज्ञान कुम्भ का आयोजन किया जाएगा।
भारतीय भाषा मंच के प्रांत संयोजक डॉ. वचनाराम काबावत ने कहा कि विकसित भारत का सपना केवल भौतिक संसाधनों के विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भारतीय स्व-परंपरा, भाषा और संस्कृति का जागरण भी शामिल है। डॉ. काबावत ने मातृभाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा का माध्यम स्वभाषा होना चाहिए। भारत की भूमि विश्वभर में ज्ञान का प्रतीक रही है और आने वाले समय में यह परंपरा भारत को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी ।
अगले वर्ष प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से पूर्व देश के चारों दिशाओं में होने वाले क्षेत्रीय ज्ञान कुंभ की श्रृंखला में यह आयोजन होने जा रहा है। पश्चिम क्षेत्रीय ज्ञान कुंभ का आयोजन गुजरात विद्यापीठ एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है । इस पश्चिम क्षेत्रीय ज्ञानकुम्भ में राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात गोवा राज्यों के स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा के शिक्षक शिक्षार्थी एवं शिक्षाविद सहभागिता करेंगे।
भारतीय भाषा मंच के प्रान्त संयोजक डॉ . वचनाराम काबावत ने बताया कि देश के चार दिशाओं में चार ज्ञान कुंभ क्रमशः देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार नालंदा विश्वविद्यालय पांडिचेरी और गांधी विद्यापीठ कर्णावती में आयोजित होने वाले हैं। इसके बाद आगामी 6, 7 और 8 फरवरी को प्रयागराज में अखिल भारतीय स्तर के ज्ञान महाकुंभ का आयोजन होगा। ज्ञानकुंभ से समस्त शिक्षा क्षेत्र को नई ऊर्जा एवं प्रेरणा मिलेगी। ज्ञानकुंभ के माध्यम से भारत और भारतीयता के प्रचार-प्रसार में शिक्षा के महत्व एवं भूमिका को युगानुकूल तरीके से रेखांकित किया जा सकेगा।
डॉ. काबावत ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, राजस्थान क्षेत्र संयोजक डॉ चंद्रशेखर कच्छावा एवं प्रांत संयोजक संदीप जोशी के मार्गदर्शन में पश्चिम क्षेत्रीय ज्ञान कुंभ कर्णावती अहमदाबाद में जोधपुर प्रान्त से बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षार्थी और शिक्षाविद् सहभागिता करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें