कूड़ो अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं का राज्य सरकार द्वारा सम्मान - BHINMAL NEWS
Kudo-International-medal-winners-honored-by-State-Government |
कूड़ो अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं का राज्य सरकार द्वारा सम्मान - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS जिले के अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक का जयपुर विधानसभा भवन में केबिनेट खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ द्वारा सम्मान किया गया।
पिछले दिनों आर्मेनिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कूड़ो कप ( यूरेशियन कप) में स्थानीय दो खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन हुआ था । इस प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी ने अपने अपने पदक सुरक्षित किए । जिसमें राहुलकुमार घांची स्वर्ण पदक, वही विधिराज कंवर राव ने रजत, पदक अपने नाम कर पूरे देश प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया था ।
कोच व जिला कूड़ो संघ के अध्यक्ष सेंसेई किशोर प्रजापति ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस विभूतियों का खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह ने व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने खिलाड़ियों का विधानसभा भवन जयपुर में सम्मान किया । इस दौरान राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ नीरज के पवन ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों के खेल विकाश को लेकर प्रतिबद्ध है । खेल मंत्री ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं के भविष्य सही दिशा में प्रशस्त हो, इस पर हम काम कर रहे है ।
मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग ने कहा कि खिलाड़ी को अपने अनुशासन में आगे बढ़ते रहना चाहिए । राजस्थान राज्य कूड़ो के मुख्य हेड कोच शिहान राजकुमार मेनारिया के मार्ग दर्शन में प्रदेश कूड़ो नित नए आयाम स्थापित कर रहा है । इस उपलब्धि पर खेल मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने राजकुमार मेनारिया का हार्दिक आभार व्यक्त किया । इस दौरान क्रीड़ा परिषद के अधिकारी व खिलाड़ी कोच मौजूद रहें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें