70 साल से अधिक आयु वाले लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ - JALORE NEWS
Guidelines-issued-in-Rajasthan-State-Health-Assurance-Agency |
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी में जारी किए दिशा निर्देश - Guidelines issued in Rajasthan State Health Assurance Agency
जालोर ( 29 नवंबर 2024 ) राजस्थान सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा राहत प्रदान किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार 70 वर्ष से अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनांतर्गत निःशुल्क श्रेणी के पात्र होंगे, आयु की गणना आधार कार्ड पर अंकित जन्म दिनांक के आधार पर की जाएगी। योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह खींची ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सफल आवेदन के उपरांत पात्र सभी वरिष्ठ नागरिक (70 वर्ष एवं अधिक आयु) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कैशलैस उपचार का लाभ लेने हेतु पात्र होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें