ग्राम पंचायत नांदिया में पहला सुख निरोगी काया अभियान का किया शुभारंभ - BHINMAL NEWS
The-first-Sukh-Nirogi-Kaya-campaign-was-launched-in-Gram-Panchayat-Nadia |
ग्राम पंचायत नांदिया में पहला सुख निरोगी काया अभियान का किया शुभारंभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS सिरमौर अवॉर्ड से सम्मानित ग्राम पंचायत नांदिया में सरपंच हिंगलाज एम नांदिया के नेतृत्व में विकास एवं नवाचार के श्रृंखलाबद्ध कार्यों में एक और प्रेरणीय नवाचार पहला सुख निरोगी काया अभियान का शुभारंभ किया गया ।
सरपंच चारण ने बताया कि हमने आज की भाग-दौड़ भरे जीवन एवं अपौष्टिक खाद में गिरते स्वास्थ्य की चिंता के सुधार को लेकर एक पहल पहला सुख निरोगी काया अभियान का विद्यालयों में स्वयं सरपंच द्वारा विद्यार्थियों को योग, व्यायाम, प्राणायाम सिखाकर शुभारंभ किया गया।
सरपंच द्वारा उपखंड का पहला खेल, बाल मनोरंजन एवं स्वास्थ्य को समर्पित अत्याधुनिक मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम का निर्माण नांदिया में ही हुआ हैं । जिसमे नियमित श्रीराम शाखा लगती है, वही नित्य व्यायाम मॉर्निंग वॉक दौड़ एवं प्रतिदिन विद्यालयों में शारीरिक विद्यालयों में अभ्यास को अनिवार्य किया गया। इस प्रकार के नवाचार की पूरे उप खंड स्तर पर गूँज मची हुई है । लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु इस अभियान का शुभारंभ किया गया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें