पार्थ की प्रतिभा के कायल हुए बिग बी, केबीसी में अमिताभ को सुनाई कविता - BHINMAL NEWS
![]() |
He-recited-Ramayan-by-taking-off-his-shoes-quit-after-winning-25-lakh-points |
जूते खोलकर किया रामायण पाठ, 25 लाख पॉइंट्स जीतकर क्विट किया - He recited Ramayan by taking off his shoes, quit after winning 25 lakh points
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS इंदौर के महावीर नगर में रहने वाले नौ वीं कक्षा के छात्र पार्थ उपाध्याय को कौन बनेगा करोड़पति के 16 वें सीजन में नजर आए।
पार्थ ने अमिताभ बच्चन के सामने रामायण के सुंदरकांड और युद्ध कांड का वर्णन सुनाया। इससे पहले उन्होंने अपने जूते भी उतार दिए।
यह देखकर वहां मौजूद सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। इसके बाद रामधारीसिंह दिनकर की कविता का पाठ भी किया। पार्थ ने 25 लाख पॉइंट जीते। यह प्वाइंट्स पार्थ के 18 साल के होते ही अकाउंट में पैसों के रूप में ट्रांसफर हो जाएंगे। शो के दौरान पार्थ ने अमिताभ बच्चन को उनके पिता हरिवंशराय बच्चन के मित्र महान कवि रामधारीसिंह दिनकर की कविता सुनाई। पार्थ ने वीर रस की रश्मी रथी का पाठ किया। बिना किसी गलती के काव्य पाठ करते देख अमिताभ और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यह देखकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं आपको बता दूं, दिनकर और बाबूजी करीबी दोस्त थे। वे अक्सर एक साथ समय बिताते थे । एक-दूसरे से मिलते थे, वह हमारे घर भी आते थे। जिस तरह से आपने बात की, यह बिल्कुल उसी ऊर्जा के साथ सुनाया । हां, उनकी आवाज थोड़ी गहरी थी, लेकिन आपने जो उच्चारण और आवाज का समायोजन किया वह वास्तव में उल्लेखनीय था।
पार्थ के माता-पिता अधिवक्ता अमित गरिमा उपाध्याय ने कहा कि बेटे का केबीसी के लिए चयन हमारे लिए दोहरी खुशी थी। बेटे को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे देखना हमारे लिए कभी न भूलने जैसा है। अमिताभ बच्चन ने पार्थ के पापा मम्मी से कहा इस बच्चे को रोकना मत यह आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्रीज में मुझे भी बड़ा एक्टर बन सकता है।
माई थो किंग के नाम से मशहूर हैं पार्थ । पार्थ को ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं की गहरी जानकारी है। रामायण, महाभारत के अलावा पार्थ की कविताओं में भी गहरी रुचि है। वेद-पुराण और पौराणिक कथाओं के पात्रों का भी पार्थ को अच्छा अनुभव है। इसका प्रदर्शन उन्होंने केबीसी में किया। यहां उन्होंने खुद को माई थो किंग के रूप में मशहूर बच्चा बताया। मलखंब, स्विमिंग, ज्योतिष एवं दर्जनों एक्टिविटीज को करने वाले पार्थ से दिखवाया बिग बी ने भी अपना हाथ ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें