जवाई नदी में बजरी माफियाओं का आतंक: प्रशासन और पुलिस बेपरवाह - JALORE NEWS
![]() |
Illegal-mining-is-at-its-peak-in-Ummedabad-and-surrounding-areas-villagers-are-angry |
उम्मेदाबाद व आसपास क्षेत्रों में अवैध खनन चरम पर, ग्रामीणों में आक्रोश - Illegal mining is at its peak in Ummedabad and surrounding areas, villagers are angry
जालोर ( 22 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS धरती का सीना छलनी कर रहे बजरी माफिया खनन व पुलिस विभाग बेपरवाह उम्मेदाबाद खरल एलाना से भारी मात्रा में हो रहा अवैध खनन जिम्मेदार जानबूझकर बन बैठे हैं अनजान सायला उम्मेदाबाद क्षेत्र में जीवन रेखा कहलाने वाली जवाई नदी एक बार फिर से बजरी माफियाओं का अड्डा बन गई है
बजरी माफियाओं ने अपना जाल फिर से नदी क्षेत्र में बिछाने का शूरु कर दिया है और नदी को लोडर जेसीबी से छलनी किया जा रहा है यहां पर रात्रि में जोरों से अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है साथ ही बनी बात तो यह है की उम्मेदाबाद पुलिस चौकी सायला पुलिस थाना के आगे से गुजरे रहे इन बजरी से भरे अवैध वाहनों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है
जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है की पुलिस की रहकोरम पर यह अवैध खनन कार्य करवाया जा रहा है खनन विभाग व पुलिस के उदासीन रवैये की वजह से ग्रामीणों में भारी मात्रा आक्रोश व्याप्त है। रातभर होता अवैध खनन दिन के उजले को छोड़कर अब नदी में इन माफियाओं ने रात्रि में जाल बिछाकर खनन शुरू कर दिया है यहां एलाना खरल उम्मेदाबाद वीराना सहित अलग-अलग जगहों पर रातभर माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर अपने गंतव्य स्थान बजरी पहुंचा रहे हैं इसके बावजूद इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं है
इसमें पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं पहले ट्रैक्टर अब डंपर में लादी जा रही बजरी कुछ महिनों से बजरी माफियाओं टेक्टरो से अवैध खनन करते थे लेकिन अब इन माफियाओं ने एलाना खरल उम्मेदाबाद सरहद से लोडर आदि लगाकर भारी मात्रा में डंपरों से रात्रि से अवैध खनन किया जा रहा है लेकिन इनको कोई रोकने टोकने वाला नजर नहीं आ रहा है हालांकि पुलिस नाम मात्र की कार्यवाही कर रही है
मिलीभगत की आ रही बू इस जगह से रात सहित दिन के उजले में अवैध खनन परिवहन हो रहा है लेकिन यह पका में नहीं आ रहे है ऐसा क्यों या तो खनन व पुलिस विभाग द्वारा पेट्रोलिंग नहीं की जा रही है या फिर मिलीभगत से हो रहा है क्योंकि सफर ट्रेक्टरों ट्राली से लेकर डंम्पर तक पहुंच गया और जिम्मेदार महकमे अभी भी बेपरवाह बने हुए है ।
इनका कहना है कि
मेरे ध्यान में नहीं है अगर ऐसा है तो कार्यवाही की जाएगी ।
पन्नालाल थाना अधिकारी बिशनगढ़
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें