जैन साध्वी ने किया चातुर्मास परिवर्तन, उमड़ा जन सेलाब - BHINMAL NEWS
![]() |
Jain-Sadhvi-changed-Chaturmas-huge-crowd-gathered |
जैन साध्वी ने किया चातुर्मास परिवर्तन, उमड़ा जन सेलाब - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS साध्वी तत्वत्रया म. सा. आदि ठाणा तीन का मदुरै में चातुर्मास परिवर्तन हुआ
मदुरै में चार महीनों से मंजनकारा स्ट्रीट यतीन्द्र भवन में विराजित साध्वी तत्वत्रया म. सा. साध्वी गोयमरत्ना, साध्वी परमप्रज्ञा म. सा. आदि ठाणा तीन साध्वीवर्या गाजे-बाजे से समाज जनों के साथ चातुर्मास समाप्ति के उपरांत चातुर्मास परिवर्तन किया ।
जैन संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि यतीन्द्र भवन में साध्वी ने सकल जैन संघ श्रावक व श्राविकाओं को सामूहिक में सिद्धाचल की भावयात्रा करवाई । देववंदन करके भवन से साँचा सुमतिनाथ मंदिर में दर्शन वन्दन से गाजते - बाजते नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जड़ामुनि कोविल स्थित आश्वाव बोध में मांगीलाल नेनमल संखलेचा मेंगलवा वालों के यहां पहुंचे। वहां कलश स्थापना करके साध्वीवर्या ने सकल जैन संघ के साथ नूतन धर्मशाला में आकर चातुर्मास परिवर्तन किया ।
इस दौरान साँचा सुमतिनाथ ट्रस्ट के रतनचंद संखलेचा, मांगीलाल, विजयराज गुलेच्छा, पदमराज भंड़ारी, किशोरकुमार, रमेश बाफना, गणपत जैन, गौतम संखलेचा, महेन्द्र बन्दामुथा, मुकेशकुमार, रमेश तातेड, आशा तातेड सहित विभिन्न संघो के गणमान्य लोगों अलावा महिला मंडल व बालिका मंडल की बालिकाएं मौजूद रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें