ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा बाल दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
![]() |
Many-programs-organized-by-Brahma-Kumari-Raj-Yoga-Center-on-Children-s-Day |
ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा बाल दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष में स्थानीय ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा दो कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी स्थित प्रभु वरदान सेवा केंद्र पर बच्चों के लिए विशेष मूल्यवर्धन गेम का आयोजन किया गया ।
जिसमें अलग-अलग प्रकार के जीवन मूल्यों को विभिन्न खेलों के माध्यम से बौद्धिक गेम्स के द्वारा बताने का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया ।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यक्रम में स्थानीय अर्पण दिव्यांग संस्थान में भी ब्रह्माकुमारी केन्द्र संचालिका गीता दीदी, बीके अंजलि बहन ने जाकर बच्चों के बीच में मनोरंजन के साथ बातें की एवं समय बिता कर उनके अनुभवों को साझा किया।
उन सभी बच्चों को मिठाइयां, बिस्कुट और गिफ्ट दिये गये । उनकी समस्याएं सुनी, कुछ सहयोग के लिए भी हाथ बढ़ाया, बच्चे मन के सच्चे होते हैं । यह मुहावरा भी इस अवसर पर दिखाई दिया । बचपन जिनमें एक सहारे की जरूरत होती है, इस भाव को समझते हुए हम सभी को बच्चों के बचपन को बचाना चाहिए । उनकी बातों को भी सुनना-समझना चाहिए, यही बाल दिवस का विशेष संदेश है। इस अवसर पर अर्पण दिव्यांग संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित कई लोगों ने भी भाग लिया ।
जिसमें नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, कालू भाई, अर्जुन जीनगर, नारायण परमार, नारायण जीनगर, मुकेश सोलंकी, ललित होण्डा, रामलाल, भंवरलाल, रतनलाल, विकास, पृथ्वीराज सहित कई लोग भी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें