जालोर: सरकारी अस्पताल में जेबकतरों का अड्डा, बुजुर्ग की जेब से हजारों की नकदी चोरी - JALORE NEWS
जालोर: सरकारी अस्पताल में जेबकतरों का अड्डा, बुजुर्ग की जेब से हजारों की नकदी चोरी - JALORE NEWS
जालौर ( 9 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर के सरकारी अस्पताल में जेबकतरों का आतंक चरम पर है। पुलिस चौकी की मौजूदगी के बावजूद जेबकतरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे मरीज और उनके परिजन दहशत में हैं।
शनिवार को अस्पताल के सामान्य वार्ड में इलाज के लिए आए सरदारगढ़ खेड़ा निवासी तगाराम जोगी की जेब से तीन हजार रुपये की नकदी पर अज्ञात जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद बुजुर्ग ने जब अपनी जेब खाली पाई, तो उन्होंने तुरंत आसपास देखा, जहां दो संदिग्ध युवक नजर आए। बावजूद इसके, आरोपी अस्पताल से फरार होने में कामयाब हो गए।
Jalore-Government-hospital-is-a-den-of-pickpockets-thousands-of-rupees-in-cash-stolen-from-an-old-man-s-pocket |
स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन और पुलिस की ढिलाई के चलते ये जेबकतरे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने से लोगों में आक्रोश है।
पुलिस का कहना है कि अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें