किशनाराम माली को सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्यों ने दी श्रद्धांजली - BHINMAL NEWS
Members-of-Sanatan-Sanskriti-Jagran-Sangh-paid-tribute-to-Kishanaram-Mali |
किशनाराम माली को सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्यों ने दी श्रद्धांजली - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति जागरण संघ ने स्थानीय जीवनदास की बगेची में समाजसेवी किशनाराम माली की याद में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया ।
जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों ने पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली अर्पित की।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य दीपक शाह लुंकड ने बताया कि संगठन में किशनाराम माली के द्वारा राष्ट्रहित, समाज हित और सनातन धर्म की वृद्धि हेतु किए गए कार्यों और उनके योगदान की याद में सनातन संस्कृति जागरण संघ ने श्रद्धांजली सभा आयोजित की। लुंकड ने बताया कि किशनाराम माली का दो दिन पहले असामयिक निधन हुआ है।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्यां में नगर के प्रबुद्ध जनों, व्यापारियों, विभिन्न मंदिर ट्रस्टों के सदस्यों और सामान्य जन ने भाग लिया। सभा को सुरेश पारीक, कोलचंद सोनी, लक्ष्मण भजवाड़, डॉ प्रेमराज परमार, डॉ अक्षय बोहरा, दीपक शाह लुंकड, गुमानसिन्ह राव, ओमप्रकाश माहेश्वरी, ओटाराम मेघवाल, महेंद्र सोलंकी, चतुर्भुज माहेश्वरी, प्रभुराम पांचाल, शंकरलाल सोलंकी, राजुसिंह माली, दिनेश सोनी, भीमराज मोदी, पारसमल घांची, जोरावरसिंह राव, शंकरलाल गहलोत, भरतसिंह राव, किशोरलाल माली, इंद्रसिंह राव, मेवाराम राणा, राव विक्रमसिंह आर्य आदि ने संबोधित किया।
श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय माली के सरल, सौम्य, निष्कपट व्यक्तित्व, उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं योगदान को याद किया। बाद में उपस्थित जन समूह ने स्वर्गीय माली को पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी सभी नगरवासी स्वर्गीय माली के घर जाकर परिवार जनों को सांत्वना दी।
संस्था के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में प्रभुराम जीनगर, सुरेश वोरा, नरपतसिंह आर्य, साजन बिश्नोई, राजेश टी सोनी, संपतलाल सोनी, गोपाल वैष्णव, श्रवणलाल जीनगर, जयरूपराम फुलवरिया, अर्जुन बंजारा, दिलीप चौहान, कुलदीपसिंह राव, अर्जुन जीनगर, अर्जुनसिंह राव, महेंद्र सोनी, दूदाराम मेघवाल, राहुल आर्य, घेवरलाल घांची, जितेंद्र सोनी, अक्षय बंजारा, रमेश राणा, श्रवण राणा आदि बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें