बड़ी खबर : 2760 अवैध नशीली गोलियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Big-news-2760-illegal-narcotic-pills-recovered-accused-arrested |
बड़ी खबर : 2760 अवैध नशीली गोलियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जालोर ( 5 नवंबर 2024 ) जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आहोर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 2760 अवैध नशीली गोलियां बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम और वृताधिकारी श्री जयराम मुण्डेल ने किया।
गिरफ्तारी का विवरण:
आहोर पुलिस थाने के प्रभारी धर्माराम की अगुवाई में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। श्रीमती पुष्पा सोलंकी, औषधि नियंत्रण अधिकारी, जालोर द्वारा सूचना दी गई थी कि "ममता मेडिकल एंड जनरल स्टोर, माधोपुरा आहोर" से अवैध नशीली दवाइयों का कारोबार किया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर के संचालक सीताराम पुत्र किशनदास, जाति वैष्णव निवासी कोशेलाव, जिला पाली को मौके पर ही गिरफ्तार किया।
बरामद की गई नशीली दवाइयाँ:
1. TROMA-100 SR (Tramadol Hydrochloride SR Tablets IP 100 mg) - 1480 टैबलेट्स
2. Alpram-0.5 (Alprazolam Tablets IP 0.5 mg) - 1250 टैबलेट्स
3. ULTRA KING (Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Tablets USP) - 30 टैबलेट्स
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई:
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये अवैध नशीली दवाइयाँ कहां से लाई गई थीं और इन्हें किस-किस को बेचा गया। मामले की अग्रिम जांच थानाधिकारी नोसरा द्वारा की जा रही है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
श्री धर्माराम, उपनिरीक्षक
श्री सुरेन्द्रसिंह, सउनि
श्री राणाराम, हैडकानि 235
श्री मांगीलाल, कानि 74
श्री सुरेश, कानि 825
श्री प्रितमसिंह, कानि 170
श्री कुन्दनलाल, कानि 949
श्री भगवान सहाय, चालक कानि 425
जालोर पुलिस का यह कड़ा कदम मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस की इस तत्परता से आमजन में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें