ताले तोड़कर चोरी करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
ताले तोड़कर चोरी करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 5 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले के भागली गांव में एक दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम और वृताधिकारी श्री गौतम जैन के सुपरविजन में कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी नीराराम पुत्र पेपाराम, जाति मेघवाल, निवासी भागली सिन्धलान को कस्बा जालोर से गिरफ्तार किया।
![]() |
Kotwali-police-arrested-the-accused-of-breakingthe-locks-and-stealing |
घटना का विवरण: |
दिनांक 21-22 अक्टूबर 2024 की रात को भागली गांव निवासी नीराराम ने एक दुकान के ताले तोड़कर नगदी चोरी की थी। पीड़ित पूरणसिंह पुत्र पहाडसिंह, निवासी भागली सिन्धलान ने 27 अक्टूबर को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसके दुकान से नगद पैसे चुरा लिए। इस पर प्रकरण संख्या 297/2024 दर्ज कर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
गिरफ्तारी का अभियान:
जसवंतसिंह, पुलिस निरीक्षक, कोतवाली थाने की टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर आरोपी को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री महिपालसिंह, कांस्टेबल श्री मेहराम (बकल नं. 988) शामिल थे। टीम ने कस्बा जालोर में अभियुक्त को पकड़ा और उससे अग्रीम अनुसंधान और पूछताछ जारी है।
जालोर पुलिस का यह कदम अपराधियों को सख्त संदेश देने के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी सुरक्षा का भरोसा पैदा करता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें