देशसेवा में निस्वार्थ समर्पण - वांछित फाउंडेशन की संस्थापक सुनीता मेहरोत्रा 'डॉक्टरेट' की उपाधि से सम्मानित
![]() |
Selfless-dedication-in-service-to-the-nation-Founder-of-Vanchit-Foundation-Sunita-Mehrotra-honoured-with-Doctorate-degree |
देशसेवा में निस्वार्थ समर्पण - वांछित फाउंडेशन की संस्थापक सुनीता मेहरोत्रा 'डॉक्टरेट' की उपाधि से सम्मानित
दिल्ली ( 5 नवंबर 2024 ) वांछित फाउंडेशन दिल्ली की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा डाॅ.की उपाधि से हुई सम्मानित आरोग्य सुख संपादन ग्लोबल ट्रस्ट सिस अमेरिकी यूनिवर्सिटी द्वारा मानद उपाधि (पी. एच.डी.) डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया।
सुनीता मेहरोत्रा द्वारा देश एवं समाज कल्याण के लिए किए जा रहे कार्य को देखते हुए
आरोग्य सुख संपादन ग्लोबल ट्रस्ट सिस अमेरिकी यूनिवर्सिटी द्वारा मानद उपाधि (पी. एच.डी.) डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया।
सुनीता मेहरोत्रा द्वारा संचालित वांछित फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से बेबस असहाय लोगों एवं पशु पक्षियों एवं गौमाता तथा वृद्धजनों के लिए एवं सृष्टि की रक्षा के लिए वृक्षारोपण एवं एवं बालिका शिक्षा महिला सशक्तिकरण एवं सनातन धर्म की मजबूती के लिए एवं योग क्षेत्र आदि अनेक कार्य निस्वार्थ भाव से लगातार किए जा रहे हैं उनके कार्य अति सराहनीय है। जिसकी वजह से यह सम्मान प्रदान किया गया।
सुनीता मेहरोत्रा ने आयोजन कर्ताओं को आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की सफलता के संयोजक डॉ सच्चिदानंद शांडियाल को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी l
साथ ही वांछित फाऊंडेशन दिल्ली परिवार की ओर से समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवम् दृढ़विश्वास को भी दोहराया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें