जलदाय विभाग के कार्य कलापों के विरुद्ध दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Memorandum-given-against-the-activities-of-the-water-supply-department |
जलदाय विभाग के कार्य कलापों के विरुद्ध दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय नागरिकों ने जलदाय विभाग के कार्य कलापों के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा ।
पूर्व मनोनीत पालिका सदस्य जयन्तीलाल घांची ने बताया कि 2013-14 में जलदाय विभाग में जबरदस्त वित्तीय घोटालें हुए थे । मुख्य घोटाला जमा रसीदों का ही था, जिसकी जांच में भी तथाकथित एजेंसी द्वारा लीपापोती करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक जांच विचाराधीन हैं । तभी से जलदाय विभाग ने बिल वितरण ही बंद कर दिया था । शहरवासी जलदाय विभाग में बिल नही आने का पुछने जाते तो अधिकारी एक ही जवाब देते थे कि बिल माफ हैं ।
अब जलदाय विभाग नगर की भोली-भाली जनता के बिल बकाया होने का हवाला देकर दनादन नल कनेक्शन काटने की हठधर्मिता पर उतारू हैं,जो जनता के साथ धोखा हैं।नगर के नागरिकों के साथ न्याय होना चाहिए, इसलिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर 2013-14 से विभाग की वित्तीय लापरवाही की जांच करने की मांग की गई है । नगर का एक भी नल कनेक्शन नही काटा जाएं, इस हेतु ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें