नांदिया ग्राम पंचायत को मिला श्रेष्ठ पंचायत का ऑवार्ड - BHINMAL NEWS
Nadia-Gram-Panchayat-got-the-award-of-best-Panchayat |
नांदिया ग्राम पंचायत को मिला श्रेष्ठ पंचायत का ऑवार्ड - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतो में सांचोर जिले से एक मात्र ग्राम पंचायत नांदिया को दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा द्वारा सरपंच हिंगलाज एम नांदिया को सिरमौर पंचायत अवॉर्ड से सम्मानित किया।
सर्वश्रेष्ठ पंचायत के चयन में विकास कार्यों के आधार पर एवं नवाचार के कार्यों के आधार पर चयन किया । जिसमें नांदिया में सर्वाधिक विकास कार्यों एवं नवाचार की श्रंखला में सांस्कृतिक सद्भाव के रूप में देश की पहली पंचायत जिसने अपने गांव का मेला नांदिया महोत्सव किया । महिला सम्मान के रूप में सामूहिक रक्षाबंधन उत्सव एवं बाल विकास के लिए उपखंड का एक मात्र स्टेडियम मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम का निर्माण सहित करोड़ो की निजी आय सहित गांव के सर्वांगीण विकास के रूप में आदर्श एवं स्मार्ट नांदिया की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य के लिए चयन किया।
सरपंच चारण ने इस अवॉर्ड को नांदिया के कुल देवी देवताओं के चरणो में रखकर विद्यार्थियों एवं मातृशक्ति को समर्पित करते हुए विद्यालय व पंचायत में कार्यक्रम किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें