जनजाति गौरव दिवस पर शुक्रवार को जालोर क्लब में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम - JALORE NEWS
Prime-Minister-Shri-Narendra-Modi-s-speech-telecast-live |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण का हुआ सीधा प्रसारण - Prime Minister Shri Narendra Modi's speech telecast live
जालौर ( 15 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को जमुई, बिहार से जनजाति गौरव दिवस पर सार्वजनिक समारोह के माध्यम से दिये जाने वाले अभिभाषण का जिला स्तर पर जालोर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया।
9 लाभार्थियों को दिए गए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृति आदेश
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने जनजाति समुदाय के वंचित पात्र लोगों जिनमें लेटा निवासी अन्तरकी देवी पत्नी हकाराम, माफी देवी पत्नी सगाराम, शारदा देवी पत्नी हनराराम, ढेली देवी पत्नी धनाराम, सुकी देवी पत्नी धनाराम, कमला देवी पत्नी अचलाजी व अणसी देवी पत्नी समाजी एवं सांकरणा निवासी फेंसी देवी पत्नी मगजी व लीला देवी पत्नी सदाजी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 50 हजार की राशि के स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए जिसमें 1 लाख 20 हजार की राशि आवास व 20 हजार की राशि शौचालय एवं 18 हजार रूपये की राशि 90 दिवस नरेगा रोजगार के तहत दी गई। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदम्बरा परमार, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता नारायलाल सुथार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गिरधरसिंह सोढ़ा आदि उपस्थित रहे।
15 से 26 तक योजना का किया जायेगा व्यापक प्रचार-प्रसार
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीए-जेजीयूए) का शुभारंभ किया गया। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जनजाति समुदाय के योजना से लाभांवित लोगों के अनुभव सांझा करने, लाभार्थियों के आधार नामांकन, आयुष्मान भारत जनधन से शेष लोगों का चिन्हीकरण करने, स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगाने, शेष रहे पात्र परिवारों को आवास स्वीकृति, संबंधित ग्राम पंचायतों के मुख्य स्थानों पर प्रचार सामग्री का प्रदर्शन करने सहित शैक्षणिक संस्थानों में कार्यशाला व जागरूकता शिविरों का आयोजन कर अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
ब्लॉक स्तर पर एजीओ व सीबीओ की बैठक आयोजित कर मिशन से संबंधित 17 विभागों के 25 ईन्टरवेन्शन्स को लक्षित लाभार्थियों तक पहुँचाया जायेगा तथा प्रमुख स्थानों पर थिमैटिकवॉल पेंटिंग-वॉल पेंटिंग के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें