संयुक्त सहायता अनुदान योजना से विशेष योग्यजनों को मिलेगा संबल - JALORE NEWS
![]() |
Block-wise-camps-will-be-organized-for-Divyangjans-to-provide-prosthetic-limbs-equipment |
कृत्रिम अंग/उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए दिव्यांगजनों के लिए ब्लॉकवार होगा शिविर का आयोजन - Block wise camps will be organized for Divyangjans to provide prosthetic limbs/equipment
जालौर ( 15 नवंबर 2024) JALORE NEWS राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अनुसरण में संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजन को 20 हजार रूपये तक के कृत्रिम अंग/उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए ब्लॉकवार शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि बजट घोषणा के क्रियान्वयन के लिए संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग/उपकरण वितरण के लिए दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण एवं योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 19 नवम्बर को आहोर व जसवंतपुरा, 20 नवम्बर को भीनमाल व सायला एवं 21 नवम्बर को जालोर पंचायत समिति सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में संबंधित उपखण्ड अधिकारी शिविर प्रभारी तथा संबंधित विकास अधिकारी सहायक शिविर प्रभारी होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें