सिलावटी मेघवाल समाज क्रिकेट महाकुंभ का समापन: वलदरा ने चुंडा को हराकर जीता खिताब
![]() |
Silavati-Meghwal-Samaj-Cricket-Maha-Kumbh-concludes-Valdara-wins-the-title-by-defeating-Chunda |
सिलावटी मेघवाल समाज क्रिकेट महाकुंभ का समापन: वलदरा ने चुंडा को हराकर जीता खिताब
आहोर ( 8 नवंबर 2024 ) वलदरा में गुरुवार को सिलावटी मेघवाल समाज के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट महाकुंभ का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 19 टीमों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मुकाबला वलदरा और चुंडा के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल में वलदरा की टीम ने चुंडा को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि चुंडा उपविजेता रही।
इससे पहले बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले हुए, जिसमें पहला सेमीफाइनल चांदराई और चुंडा के बीच खेला गया, जिसमें टीम चुंडा विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में वलदरा और थुंबा के बीच मैच हुआ, जिसमें वलदरा ने जीत दर्ज की।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोपाल परमार, वलदरा के सरपंच श्री राम सिंह राठौड़, डॉ. जितेंद्र कुमार (आहोर), नोरवा के सरपंच श्री वागाराम, हेड कांस्टेबल श्री कुपाराम जोगसन (कवराडा), और सिलावटी के भामाशाह श्री अरविंद कुमार जोगसन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। विजेता टीम वलदरा को 15,000 रुपए का इनाम श्री भरत पारंगी द्वारा प्रदान किया गया। अन्य प्रमुख उपस्थिति में श्री संजय बोराणा (चुंडा), श्री रमेश कुमार गोगरा, श्री छगन लाल बामणिया, श्री बगदाराम बोराणा, श्री मगलाराम राठौड़, श्री दिनेश बॉस (थुंबा), जवेन्द्र पारंगी, रमेश राठौड़, जितेंद्र जोगसन (वलदरा), थानाराम पारंगी, राजाराम राठौड़, रतन डाबी और करण मिणा आदि शामिल थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें