सिरोही: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार अभियुक्त महिपालसिंह गिरफ्तार - SIROHI NEWS
![]() |
Sirohi-Absconding-accused-Mahipal-Singh-arrested-in-gang-rape-case |
सिरोही: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार अभियुक्त महिपालसिंह गिरफ्तार - SIROHI NEWS
सिरोही ( 8 नवंबर 2024 ) SIROHI NEWS सिरोही जिला पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त महिपालसिंह देवडा को 10 दिनों की कड़ी तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवाराम चौधरी के सुपरविजन में हुई।
प्रकरण संख्या 135, दिनांक 29.10.2024 को सिरोही सदर थाना में दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 70(1), 127(2) बीएनएस व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पहले भी एक अभियुक्त टीकेन्द्रसिंह उर्फ टीकसा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
वारदात के बाद से फरार चल रहे महिपालसिंह (39 वर्ष), पुत्र मनोहरसिंह देवडा, निवासी वेरापुरा पोस्ट माकरोडा, सिरोही सदर थाना क्षेत्र का है, जिसे पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
उप अधीक्षक श्री मुकेश चौधरी, वृत सिरोही
हैड कांस्टेबल श्री जसवन्तसिंह (नं. 256), वृत कार्यालय सिरोही
कांस्टेबल श्री दौलतसिंह (नं. 27), वृत कार्यालय सिरोही
कांस्टेबल श्री रमेश कुमार (नं. 393), पुलिस थाना सिरोही सदर
कांस्टेबल श्री प्रदीप कुमार (नं. 83), पुलिस थाना सिरोही सदर
कांस्टेबल श्री सुरेन्द्रसिंह (नं. 293), वृत कार्यालय सिरोही
कांस्टेबल श्री जगदीश कुमार (नं. 177), वृत कार्यालय सिरोही
पुलिस का बयान:
पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार ने बताया कि सिरोही पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से पीड़ित को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें