सिलावट समाज ने दंताला शरीफ में प्रतिभाओं का किया सम्मान - JALORE NEWS
Silawat-society-honored-talents-in-Dantala-Sharif |
सिलावट समाज ने दंताला शरीफ में प्रतिभाओं का किया सम्मान - JALORE NEWS
जालौर ( 25 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS सिलावट समाज जालौर की और से रविवार को सिवाना स्थित दरगाह दंताला शरीफ में सिलावट समाज प्रतिभाओं का सम्मान व अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया
सिलावट समाज जालौर की ओर से दंताला शरीफ दरगाह के आस्ताने पर चादर व अकीदत के फूल पेश कर देश व प्रदेश में अमल चैन आपसी भाईचारा एव खुशहाली की कामना की दरगाह परिसर में सिलावट समाज के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जिला चिकित्सालय जालौर शहजाद खान को राजस्थान नर्सेज संगठन का जिला अध्यक्ष बनने पर माला साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया वहीं मदीना कॉलोनी लालपोल जालौर के सदर अयुब शेख का भी सम्मान किया गया
इसके साथ समाज के नव नियुक्त कर्मचारियों देबावास व्याख्याता मोहसिन अली, भोपाल एम्स हॉस्पिटल में नियुक्त नर्सिंग ऑफिसर समीर शेख ,चार्टर्ड अकाउंटेंट अहमदाबाद मंजूर अख्तर का भी माला साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया अधिवक्ता सलीम जावेद ने कहा कि सिलावट समाज की प्रतिभा का सम्मान करने से समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा
वहीं हबीब रहमान व इमरान खान ने बताया कि सिलावट समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है समाज की पांच प्रतिभाओं ने समाज का गौरव बढ़ाया है वही इस अवसर पर सिलावट समाज के शहजाद खान ने कहा कि समाज संगठित होगा तो समाज आगे बढ़ेगा इस प्रकार हम सब को संगठित होकर समाज को आगे बढ़ाना है और समाज में विकास करना है समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना है उन्होंने समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाओं का सम्मान करने पर समाज का आभार जताया ।
इस दौरान जलाल खान,इन्साफ अली, सिराजुद्दीन खान, लियाकत अली, रसीद खान, लाडे खान , राजु शेख,असलम शेख,जाकिर खान, मुश्ताक खान, रूबाब खान, अयूब खान, रहमान खान, इरफान खान, मोहम्मद रफीक , जलाल खान,हिदायत खान, युनुस खान, जानशेर खान, अरमान खान, इकबाल खान, रफीक खान, जाहिद हुसैन,मजीद खान, राजू खान, अल्ताफ खान,सादिक अजहर, सलीम खान, परवेज खान,तौकीर, रूहान, jiआशिक, कलीम, इमरान, हुमायूं सहित समाज के लोग मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें