मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त कदम, 83 ग्राम अवैध अफीम बरामद, आरोपी की गिरफ्तारी - JALORE NEWS
![]() |
Strict-action-against-drug-smuggling-83-grams-of-illegal-opium-recovered-accused-arrested |
मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त कदम, 83 ग्राम अवैध अफीम बरामद, आरोपी की गिरफ्तारी - JALORE NEWS
जालोर ( 2 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव के निर्देशानुसार, सांचोर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आवड़दान रत्नू और वृताधिकारी श्री जेठूसिंह करनोत के सुपरविजन में, सांचोर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हुकमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 1 नवंबर 2024 की रात्रि में सरहद राजीवनगर में दबिश दी। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उससे अवैध अफीम एवं नगदी बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी जीवणाराम पुत्र मुकाराम विश्नोई (उम्र 32 वर्ष), निवासी राजीवनगर थाना सांचोर के कब्जे से 83 ग्राम अवैध अफीम और अफीम बिक्री से अर्जित 99,500 रुपये की नगदी बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है, जिससे अन्य संभावित नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
जीवणाराम पुत्र मुकाराम जाति विश्नोई (उम्र 32 वर्ष), निवासी राजीवनगर, थाना सांचोर, जिला सांचोर।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
1. श्री हुकमाराम, निरीक्षक, थाना प्रभारी, पुलिस थाना सांचोर
2. श्री गंगाप्रसाद, उप निरीक्षक, पुलिस थाना सांचोर
3. श्री मोहनलाल, हैड कानि., पुलिस थाना सांचोर
4. श्री दिनेशकुमार, कानि., पुलिस थाना सांचोर
5. श्री बीरबलराम, कानि., पुलिस थाना सांचोर
6. श्री गोगाराम, कानि., पुलिस थाना सांचोर
7. सुश्री पूजा, महिला कानि., पुलिस थाना सांचोर
8. श्री मोहनलाल, कानि. चालक, पुलिस थाना सांचोर
संचालित टीम के साहसी प्रयास:
सांचोर पुलिस की इस मुस्तैद कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें