राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप, फेडरेशन कप एवं अक्षयकुमार अन्तरराष्ट्रीय कूड़ो में राजस्थान का सुपर हैट्रिक
![]() |
The-flag-was-hoisted-by-capturing-all-three-for-the-5th-consecutive-time |
तीनों में लगातार 5 वीं बार कब्जा कर लहराया परचम - The flag was hoisted by capturing all three for the 5th consecutive time
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / सूरत ( 14 नवंबर 2024 ) युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (कीफी ) द्वारा आयोजित 15 वीं राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप, निप्पोन् बूडो सोगो इंटरनेशनल इण्डिया के तकनिकी सहयोग द्वारा सम्पन्न 16 वीं अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो चेम्पियनशीप तीनों चेम्पियनशीप ट्रॉफी में लगातार 5 वीं बार राजस्थान के सिर का ताज बनी ट्राफी ।
राजस्थान राज्य कूडो संघ एसोसिएशन के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि राजस्थान ने इंडोर स्टेडियम, सूरत (गुजरात) में सम्पन्न एशिया की सबसे बडी व प्रतिष्ठित 16वीं अक्षय कुमार कूड़ो चैंपियनशिप- 2024 प्रतियोगिता में राजस्थान 67 स्वर्ण, 37 रजत एवं 58 कांस्य पदकों सहित 162 पर कब्जा कर फिर अपना परचम लहराया।
कूड़ो राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक एवं निप्पोन् बूडो सोगो इंटरनेशनल एनबीएसएलएल के 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान राजकुमार मेनारिया ने बताया कि टीम राजस्थान ने मुख्य कोच रेन्शी विपाश मेनारिया के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर इंडोर स्टेडियम सूरत गुजरात में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कूडो चेम्पियनशीप में 57 स्वर्ण, 25 रजत, 41कांस्य सहित 123 पदकों, 5वीं फेडरेशन कप चैंपियनशिप में 70 स्वर्ण, 35 रजत एवं 49 कांस्य सहित 154 पदकों हासिल कर इतिहास रहा । चेम्पियनशीप का उद्घाटन गुजरात के पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत ने दीप प्रज्वलित कर किया । अध्यक्षता किफी एसोसिएशन के मुख्य कोच हान्शी मेहुल वोरा ने की ।
कूडो राजस्थान की सचिव सेंसेई सोनिका सैन ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि बॉलिवुड स्टार एवं कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमेन शिहान् अक्षयकुमार, बॉलिवुड स्टार सुनिल शेट्टी एवं परेश रावल सहित फिरहेरा फेरी की स्टार तिकडी के साथ साथ जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार व सूरत पुलिस कमिश्नर गहलोत ने विजेताओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि भारत की माताओं से आग्रह है कि वे बच्चों को बचपन से ही बिल्ली, क्रोक्रोच, छिपकली से डराकर न रखें, उन्हैं बहादुर बनायें। अध्यक्षता कूड़ो महासंघ भारत के मुख्य कूड़ो कोच हान्शी मेहुल वोरा ने की ।
कूड़ो इन्डिया के रेफरी काउंसिल उपाध्यक्ष शिहान् राज सर ने बताया कि राजस्थान कूड़ो टीम के लड़ाके (फाईटर्स) शिवांश सरकार, मनवीर महंतो, धनसिंह बाघेल एवं लिनाश्री दशोरा उदयपुर, तनिष्क सेन बीकानेर, आराध्या राव अलवर, रिशिता राॅय जोधपुर को 15 वीं अक्षयकुमार अंतरराष्ट्रीय चेम्पियनशीप में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान के जूनियर, सीनियर एवं सबजूनियर बेस्ट फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसी के साथ राजस्थान लगातार 5 वीं बार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अक्षयकुमार अन्तरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वाधिक मेडल पाने वाला राज्य बन गया ।
राजस्थान राज्य कूड़ो मुख्यालय उदयपुर पहुँचने पर कूड़ो खिलाड़ियों का फूल मालाओं और मिठाइयों से शानदार स्वागत किया गया। ढोल नगाडों व विजयी नारों के उद्घोष के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया । राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षण केन्द्र सेंसेई कॉम्बैट एरिना, एस.आर.ए.एम.एम.ए. उदयपुर पर सम्पन्न सम्मान समारोह में कूड़ो राजस्थान के खिलाड़ी, अभिभावक गण तथा खेल जगत के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें