चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ़्तार - JALORE NEWS
![]() |
The-stolen-motorcycle-was-recovered-and-the-accused-was-arrested |
चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ़्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 9 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS भीनमाल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कस्बे से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में भीनमाल थानाधिकारी श्री रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी का पता लगाते हुए, दिनांक 9 नवंबर 2024 को आरोपी आदाराम पुत्र रमेश कुमार, निवासी भोगिया फली मोरस, थाना पिण्डवाडा, जिला सिरोही को माउंट आबू से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी से चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
भीनमाल पुलिस की इस टीम में हैडकांस्टेबल श्री चेतन कुमार (710), कांस्टेबल श्री मांयगाराम (959), कांस्टेबल श्री श्रवणकुमार (589) और कांस्टेबल श्री पवनकुमार (533) शामिल थे। पुलिस टीम की इस सफलता पर स्थानीय जनता ने भी सराहना व्यक्त की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें