नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बनने पर किया स्वागत - JALORE NEWS
![]() |
Welcomed-on-becoming-the-district-president-of-Nurses-Association |
नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बनने पर किया स्वागत - JALORE NEWS
जालौर ( 3 नवंबर 2004 ) JALORE NEWS रविवार को वीरमदेव चौक में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जालौर के जिला अध्यक्ष शहजाद खान का पूर्व पार्षद एवं राष्ट्रीय मुक्केबाज जगदीश आर्य , अंबिका स्वीट के नारायण लाल द्वारा माला व साफा पहना कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जिला चिकित्सालय जालौर के नर्सेज के प्रति सेवा भाव v समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है ।
खान हमेशा सेवा भावी रहे हैं आमजन, समाज सेवा , सेवा के कार्यों के अलावा, पर्यावरण संरक्षण,पशु पक्षीयो के सेवा कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं शहजाद खान के जिलाध्यक्ष बनने पर आर्य समाज प्रधान दलपत सिंह आर्य ने भी स्वागत किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अयूब शेख,इंसाफ अली, लियाकत अली, सिराजुद्दीन खान, साबिर खान,मुस्ताक खान ,इरफान खान ,असलम डी, बरकत अली,अरमान अली ,इशरत अली ,खुर्शीद अहमद ,अफजल मंडोरी , कासम खान हब्शी आमिर अली ,इकबाल खान, राजु खान आदि मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें