वायस ऑफ भीनमाल में प्रथम रही संगीता सोनी व द्वितीय माया सोनी
![]() |
Youth-got-a-platform-in-the-Voice-of-Bhinmal-program |
वायस ऑफ भीनमाल कार्यक्रम में युवाओं को मिला मंच - Youth got a platform in the Voice of Bhinmal program
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 11 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS रेडियो मधुबन और ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा वायस ऑफ भीनमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
समाजसेवी भंवरलाल कांनूगो, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र प्रभारी गीता बहन, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश खेतावत, मधुवन रेडियो कार्यक्रम प्रभारी बी के रमेश भाई, राजकीय माॅडल विद्यालय रेवदर के संगीत अध्यापक महेन्द्रकुमार, आदर्श बालिका विद्यालय प्राचार्य उर्मिला खण्डेलवाल, सेवानिवृत अभियंता नैनाराम चौहान, खेतावत फाइनेंस के अशोक खेतावत के आतिथ्य में समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मंडार केन्द्र प्रभारी शैल बहिन ने आत्मा एवं परमात्मा की विस्तृत चर्चा करते हुए ब्रह्मकुमारी राज योग केन्द्र के बारे में जानकारी दी । स्थानीय ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र प्रभारी गीता बहन ने कहा कि गांव में भी युवा कलाकार होते हैं, उन्हें गाने के लिए एक अच्छा मंच मिल जाए तो उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी । इसलिए वायस ऑफ भीनमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां से निखर कर ही युवक-युवतियां आगे जाकर अपना नाम रोशन करेंगे ।
समाजसेवी भंवरलाल कांनूगो ने कहा कि संगीत के माध्यम से जीवन में काफी परिवर्तन लाया जा सकता है । नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर, गांव एवं दूर दराज के युवा एवं युवतियों को निखरने का सुनहरा अवसर मिलता है । ओमप्रकाश खेतावत, अशोक खेतावत, नैनाराम चौहान, रेडियो मधुबन कार्यक्रम प्रभारी रमेश भाई, उर्मिला खंडेलवाल, महेंद्रकुमार, सोमनाथ भाई ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में बी के लक्ष्मण भजवाड ने आभार व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित महानुभावों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया ।कार्यक्रम में प्रथम संगीता सोनी, द्वितीय माया सोनी और तृतीय सुमितकुमार ने स्थान प्राप्त किया । इस दौरान संगीत शिक्षक महेंद्रकुमार, प्रधानाचार्य उर्मिला खंडेलवाल एवं नैनाराम चौहान ने जज की भूमिका निभाई । कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया । ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र, रेडियो मधुवन के तत्वावधान में एवं खेतावत फाइनेंस के अशोक खेतावत के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम का संचालन नारायणलाल जीनगर ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान कुमुद बहन, अंजलि बहन, रानी बहन, गणेश भाई, कालुराम भाई, शारदा अग्रवाल, लीलादेवी, दिनेशपुरी, मुकेश कुमावत, मुकेश सोलंकी सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें