जालौर में सर्व समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
150-talents-were-honored-in-the-Pratibha-Samman-ceremony-of-Sarva-Samaj-in-Jalore |
जालौर में सर्व समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान - JALORE NEWS
जालौर ( 29 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जालौर एकलव्य फाउंडेशन की ओर से सर्व समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को होटल विजय पैराडाइज जालौर में आयोजित हुआ।
एकलव्य फाउंडेशन के सचिव भरतकुमार जीनगर ने बताया कि एकलव्य फाउंडेशन की ओर से गरीब घुमंतू व कचरा बिनने वाले परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अपनी पाठशाला का संचालन धवला रोड पर किया जा रहा है। फाउंडेशन की ओर से जालौर जिले की प्रतिभाओं को शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए प्रथम सर्व समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें जिले में 10वीं व 12वीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व वुशू खेल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं का सम्मान किया गया। वही रक्तदान में सराहनीय योगदान देने वाले रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया। समारोह के प्रभारी एवं कार्यक्रम संचालक शहजाद खान ने बताया कि सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पीर गंगानाथजी महाराज के शिष्य योगी ईश्वरनाथ जी का सानिध्य रहा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते भेरुनाथ अखाड़ा के प्रतिनिधि पारसमल ने कहा कि सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा पीर गंगानाथ जी महाराज की तरफ़ से अपनी पाठशाला को 21000 रूपये मदद की घोषणा की गई। इसके अलावा कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.एम एल जांगिड़ , शिक्षक संघ राष्ट्रीय के कृष्ण पाल सिंह सामुजा, एडवोकेट डूंगर देवासी, भामाशाह डॉ. जितेंद्र मेघवाल, कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष गोविंदसिंह मंडलावत, डॉ. मदन सिंह राठौड़ ,राज सुंदेशा कनकवेल, मदनलाल सुंदेशा, रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय कुमार समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद थे ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डाँ. जांगिड़ ने कहा कि एकलव्य फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह करना बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। ऐसे समारोह से जिले की प्रतिभाओं का शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
समारोह में राजस्थान में सेकेंडरी स्कूल में तीसरे स्थान पर रहे यश बालोत पुत्र तेजाराम बालोत को बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया। यश ने राज्य स्तर पर मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश मे जालोर का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम में प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। वही अपनी पाठशाला के बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम में शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई ।
इस दौरान एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पी बी सैन, संरक्षक अशोक कुमार रविंद्र सिंह मंडलावत, महेंद्र कुमार , खिवसिंह राजपुरोहित ,डॉ. पवन ओझा , मनहोर लाल,शिवदत्त आर्य ,चारुल शर्मा, रविंद्र राव ,प्रवीण कुमार बौद्ध तरुण सिद्धावत ,सूरजपाल सिंह ,श्रवण चौधरी ,अर्जुन सिंह ,वीरेंद्र चौधरी, नरपत राणा , चेतन वैष्णव,अरुण भट्ट ,आलोक सोनी, महेंद्र कुमार शर्मा सिराज मोहम्मद., जान शेर खान, जाकिर खान, जगदीश विश्नोई, देवेश आर्य सहित बड़ी सख्या में लोग मौजूद रहे।
--------------------------------------------
--------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें