पंचायत शिक्षको /विधालय सहायको कि बैठक शनिवार को सायला मे सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Panchayat-teachers-school-assistants-meeting-concluded-in-Sayla-on-Saturday |
पंचायत शिक्षको /विधालय सहायको कि बैठक शनिवार को सायला मे सम्पन्न - JALORE NEWS
जालौर ( 29 दिसंबर 2024 ) प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार जसापर के आव्हान पर पंचायत शिक्षको व विधालय सहायको के नियमितीकरण के लिए प्रदेशस्तरिय 2 जनवरी को महा आन्दोलन मे भाग लेने लिए सायला ब्लॉक के पंचायत शिक्षको व विधालय सहायको कि बैठक सम्पन्न ।
प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि पंचायत शिक्षको व विधालय सहायको के नियमितीकरण के लिए 2 जनवरी को प्रदेश व्यापी महा आन्दोलन मे अधिक से अधिक संख्या मे जयपुर पहुंचने के लिए सायला ब्लॉक के पंचायत शिक्षको व विधालय सहायको कि बैंठक लेहर गिरी महाराज कि कुटिया मे पिन्टुसिंह ऊनडी ब्लांक अध्यक्ष सायला कि अध्यक्षता मे और अमरदास वैष्णव जिला अध्यक्ष के आतिथ्य मे बैंठक सम्पन्न हुई
बैंठक मे सायला ब्लॉक अध्यक्ष पिन्टुसिंह ऊनडी ने कहा कि इस बार सायला शत प्रतिशत विधालय सहायको व पंचायत शिक्षको को 2 जनवरी को जयपुर के महा आन्दोलन मे अनिवार्य रूप से भाग लेना है इस बार आन्दोलन मे भाग नही लेने वाले पर केन्डिडेट से 1000 हजार रूपए वसूल किए जाऐगे और ब्लॉक अध्यक्ष ने प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार जसापर से दुरभाष पर बात कर उन्हे कहा कि इस बार विधालय सहायको कि जायद मांगे लाइब्रेरियन डिग्रियाँ जोड़ने एवंम प्रशिक्षण करवाने आदी मांगे रखने कि मांग कि जिस प्रदेशाध्यक्ष ने सहमति दी बैंठक मे जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव ने कहा कि इस बार हमारे जालोर जिले से अधिक से अधिक संख्या मे पंचायत शिक्षको व विधालय सहायको को पहुँचकर कर अपने जिले का नाम रोशन करना है क्योंकि यह महा आन्दोलन हमारे नियमितीकरण कि दशा व दिशा तय करने वाला होगा इसलिए सभी जिलाध्यक्षो को आव्हान करता हुॅ कि वे अधिक से अधिक पंचायत शिक्षको/ विधालय सहायको को जयपुर के महा आन्दोलन मे भाग लेने के लिए प्रेरित करे आगे उन्होने विधालय सहायको को आश्वस्त किया
इस बार सभी विधालय सहायको इस आन्दोलन मे भाग लेना है विधालय सहायको कि मांगे लाइब्रेरियन डिग्री जोड़ने एवंम प्रशिक्षण करवाने कि मांगे 100%प्रतिशत प्रदेशस्तरिय ज्ञापन मे जोडी जाऐगी आगे वैष्णव ने कहा कि विधालय सहायक हमारे भाई है उनकी मांगे रखने से हमारे को कोई नुकसान नही है अगर मागे रखने से हमारे छोटे भाइयो का भला होता है तो हमे तो खुश होना चाहिए न कि दुखी ऐसी गन्दी सोच रखने वालो को धिक्कार है हमारी सोच सबका भला करने कि होनी चाहिए
इसी मे सबका भला है बैंठक मे प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने कहा कि महा आन्दोलन को सक्सेस बनाने के लिए संगठन को मजबूत होना चाहिए ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष को सक्रिय होकर काम करना चाहिए लेकिन ऐसे भी ब्लॉक अध्यक्ष बन बैठे है लेकिन संगठन को मजबूत करने मे कोई भूमिका नही है लेकिन माला पहनने के लिए सीर आगे कर देते है जो एक गलत परम्परा है जिनको मिटाना होगा आगे उन्होने विधालय सहायको आश्वस्त किया कि इस बार आपकी दोनो मांगे माग पत्र 100% जोडी जाऐगी इस बारे मे प्रदेशाध्यक्ष से बात हो चुकी है अतः अधिक से अधिक मे 2 जनवरी को जयपुर पहुंचने का आव्हान किया। जिला कोषाध्यक्ष अचलाराम मेघवाल ने भी अपने विचार साझा कर कहां कि यह आन्दोलन हमारे लिए मायने रखने वाला आन्दोलन होगा
क्योंकि यह आन्दोलन नई सरकार मे पहला आन्दोलन है एवंम बजट सत्र भी आना वाला है जिसमे हमारा मांगे नियमितीकरण हो सकता है बैंठक मे ब्लांक उपाध्यक्ष भंवरलाल चारन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार महा आन्दोलन ऐसा हो कि सरकार हमारी नियमितीकरण कि मांग मान ले ताकी बार बार आन्दोलन करने कि नोबत नही आऐ इसके लिए प्रत्येक पंचायत शिक्षक व विधालय सहायक को जयपुर जाना होगा
इस बैंठक मे अमरदास वैष्णव जिला अध्यक्ष जालोर,पिन्टुसिंह ऊनडी ब्लांक अध्यक्ष सायला,पूरणसिंह काबावत प्रदेश मिडिया प्रभारी,अचलाराम मेघवाल जिला कौषाधयक्ष भंवरदान चारण ब्लांक उपाध्यक्ष सायला काबावत प्रदेश प्रतिनिधि,दिपेश कुमार दवे,शान्तिलाल,मांगीलाल बैरठ,जोगाराम,जवाहाराम,जेपाराम,कैलाश कुमार अरूण कुमार दवे,गोपाराम सहित सैकड़ो पंचायत शिक्षक/ विधालय सहायक मौजूद थे ।
--------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें