बागरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन कि बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना - JALORE NEWS
BJP-workers-in-Bagra-listened-to-the-broadcast-of-PM-s-Mann-Ki-Baat-program |
बागरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन कि बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 29 दिसंबर 2024 ) बागरा में रविवार को बस स्टैंड पर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा द्वारा मंडल अध्यक्ष जवानमल सुथार के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा प्रसारित होने वाले "मन कि बात कार्यक्रम"का प्रसारण गौर से सुना।
भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के मिडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने इस वर्ष के अंतिम अपने 117 वें संस्करण में रेडियो प्रसारण कार्यक्रम के संबोधन में संविधान को लेकर कई बातें कही , इस दौरान उन्होंने महाकुंभ और प्रयागराज का भी जिक्र किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने कहां कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है ,वो समय कि हर कसौटी पर खरा उतरा है ।
उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष -2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं यह हम सभी के लिए बड़े ही गौरव कि बात है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के मन कि बात कार्यक्रम सुनकर पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे उन्होंने कहां कि पीएम के मन कि बात से उन्हें एक नई उर्जा मिलती है।
कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के अध्यक्ष जवानमल सुथार, मिडिया प्रभारी एवं शक्ति केन्द्र संयोजक बगसिंह राजपुरोहित बागरा, शक्ति केन्द्र सहसंयोजक पीरसिंह काबावत,एस टी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार राणा, पार्टी कार्यकर्ता तिकमसिंह राजपुरोहित चांदणा, लोकेश कुमार सुथार दीगांव, संतोष कुमारी राजपुरोहित,विदिया कुमारी राजपुरोहित आदि मौजूद थे।
--------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें