श्रीमाली ब्राह्मण समाज के संत, महापुरुष, राजनीतिज्ञों ने लिया मंथन सम्मेलन में भाग - BHINMAL NEWS
![]() |
Collective-resolution-taken-to-eradicate-evil-practices |
कुरीतियों के शमन हेतु लिया सामूहिक संकल्प - Collective resolution taken to eradicate evil practices
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के क्षेमंकरी तलहटी पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर के मंथन महासम्मेलन के दूसरे दिन समारोह का प्रारंभ विप्र शिरोमणि हितेशानंद महाराज, मुख्य अतिथि घनश्याम ओझा कालंद्री, मुख्य संयोजक वासुदेव अवस्थी, कार्यक्रम समन्वयक दिनेश दवे नवीन, स्थानीय अध्यक्ष शेखर व्यास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंडित घनश्याम जोशी ने कहा कि उन्नत समाज से ही समर्थ राष्ट्र के योगदान अभूतपूर्व तथा श्रीमाली ब्राह्मण ऋषि मुनियों की संतान है। समाज में संध्याकर्म, षट्कर्म का विशेष महत्व है। ब्राह्मण जीवन को महान बनाना चाहिए।
स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि श्रीमाल भूमि एक महान माघ व बृह्म गुप्त की पवित्र भूमि है । भारत भूमि पर श्रीमाली कुल में जन्म लेना गर्व का विषय है। अखिल भारतवर्षीय पुष्कर समाज संस्थान 108 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। समाज के विषय और विकार को मिटाना चाहिए। हमें शिक्षा, राजनीति सहित सभी क्षेत्रों में जाना चाहिए व उन्होंने सामूहिक शपथ देकर कुरीतियों जैसे प्रि वेडिंग, फिल्मी सीरियल का हल्दी रस्म, अधिक खर्चीला विवाह, वृति हरण, मेंहदी, महिला संगीत, बढ़ता नशीला सेवन आदि समाज में व्याप्त कुरीतियों के शमन हेतु मातेश्वरी आद्या शक्ति क्षेमकरी व जगत जननी महालक्ष्मी को साक्षी मानकर अक्षरशः पालन करने की समूह के साथ शपथ सहर्ष ली और पालन करने की बात की l
राष्ट्रीय अध्यक्ष विधुशेखर दवे व सचिव कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि समाज हित में सभी श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए। समाज को जोड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से हमने मूल संस्कृति को भूला दिया है। भूले हुए संस्कारों का हमे पुनः स्मरण करना चाहिए। आज हम अल्प संख्यक बनते जा रहे है। हमे जनसंख्या के स्तर पर मजबूत होना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्युशेखर दवे ने कहा कि समाज हित में हो रहे फैसलों पर सभी को एकमत रहना चाहिए। लोकतंत्र पर सभी को बोलने का अधिकार है। शिक्षाविद व समाज सेवी डॉ घनश्याम व्यास ने राष्ट्र अभ्युदय में सकल समाज के शिक्षित व सुसंस्कार मय जीवन की प्रेरणा की बात कही l व्यास ने व्यक्तिगत समाज में कुरीतियों को छोड़कर मानवीय जीवन को साकर करने की बात की
l दिनेश दवे ने कहा कि हमें मंथन को समाज हित में सफल करने की परम आवश्यकता है। मंथन कार्यक्रम मार्गदर्शक सुरेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि समाज की बुराइयों को दूर करने की आवश्यकता है। आज समाज में प्री वेडिंग, हल्दी रस्म सहित कई कुरीतिया फैल रही जिसे समूल शमन करने का सामूहिक निर्णय लिया गया। मंथन के विभिन्न सत्रों में कुरीतियों पर गहन विचार विमर्श कर निर्णय सत्र का सुखद वातावरण से समाज के सभी वर्ग में सम्पूर्ण राष्ट्र में खुशी का वातावरण बना हुआ है। राष्ट्रीय महासम्मेलन मंथन 2024 का सफल संचालन डॉ घनश्याम व्यास ने किया ।
इनकी रही उपस्थित
इस अवसर पर चिरंजीलाल दवे जालोर, सत्यनारायण व्यास, घनश्याम जोशी, युवा अध्यक्ष आकाशकुमार जोधपुर, महिपाल अवस्थी, सुरेंद्र त्रिवेदी, मनोज दवे जोधपुर, विजयराज जोशी, रमेश दवे धुम्बडिया, प्रवीण एम दवे, मनीष दवे, नरोत्तम त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिवेदी, सतीश दवे, प्रशांत त्रिवेदी, परशुराम सेवा संस्थान, श्रीमाली फाउण्डेशन, डॉ प्रियंका व्यास, डॉ पी सी व्यास, जितेन्द्र दवे बालोतरा, शंभुदत्त दवे, भगवतीप्रसाद दवे, रूपाशंकर दवे, महेश दवे मानवत, शेखर रेवतड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे ।
--------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें