नेत्र जांच शिविर में 1840 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई - BHINMAL NEWS
![]() |
1840-patients-were-examined-free-of-cost-in-the-eye-checkup-camp |
नेत्र जांच शिविर में 1840 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती धानसा ग्राम के राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भामाशाह सोहनराज पुत्र वच्छराज पटियात की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द यादव रहे । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नरपत सोलंकी, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष दीपसिंह धनानी, भैरूमल जैन जालोर, रतनचन्द जैन मोदरा, तहसीलदार जसवंतपुरा नीरजकुमारी, श्रीमती मंजू सोलंकी, महेंद्र मुणोत, पूर्व सरपंच महेंद्रसिंह राठौड़ थे । अतिथियों ने मां आशापुरी व गुरू महाराज की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर एवं नेत्र जांच शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया ।
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द यादव ने कहा कि जो भामाशाह अपनी जन्म भूमि का कर्ज उतारने के लिए परोपकार रूपी खर्च करता है, वह पुण्यशाली आत्मा है । नेत्र जांच शिविर आयोजक पटियात परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कर्म भूमि चित्रदुर्गा है, पर गांव से लगाव तो देखो हर साल अपने गांव के लोगों के लिए लाखों रुपए खर्च कर लोगों का निशुल्क इलाज करवाते हैं । वही जो ऑपरेशन के लायक होते हैं, उनका निःशुल्क ऑपरेशन करवाना यह एक बहुत पुन्य का काम है । ऐसे कामों में आगे आना चाहिए । भामाशाह कमाते तो प्रवासी बन कर अपनी कर्म भूमि से मगर अपनी जन्मभूमि के लिए भी धन खर्च करते हैं। जिस गांव में पैदा हुए, उस जमीन का कर्ज अदा करते हैं। ऐसा भामाशाहों का मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। साथ ही उन्होंने एक्सीडेंट मामले को बताते हुए कहा कि जिले में 135 पिछले साल में एक्सीडेंट हुए थे । अबकी बार 111ही हुए है, जो पिछली बार से कम हैं। मैं गांव वालों को और युवा पीढ़ी को आग्रह करता हूँ कि दोपहिया वाहन पर अपना हेलमेट जरूर पहने । हेलमेट पुलिस के लिए नहीं पहनना है, बल्कि अपने शरीर की रक्षा के लिए पहनना होता है । किसी के घर में एक ही चिराग है वह भी घर से हेलमेट लेकर के सवारी करें और मोटर एक्ट नियमों का पालन करें ।
पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष दीपसिंह धनानी ने कहा कि पैसा हमेशा दूसरों के लिए खर्च करना ऐसा संस्कार अपने बच्चों को भी दे, धन का सदुपयोग करना चाहिए। जो दूसरों के लिए भी काम आ सके । उन्होंने अपने माता-पिता के संस्कारों को याद रख कर जीवन में पुण्य कार्य करते रहने की प्रेरणा दी । धनानी ने भामाशाह का आभार जताया ।
डॉ. नरपत सोलंकी ने कहा कि मेरी कर्म भूमि बेंगलुरु है । मगर जन्म भूमि का ऋण अदा करने के लिए लोगों का यहां पर इलाज करता हूँ । डॉ. नरपत सोलंकी ने ऑपरेशन के बाद अपनाने वाली ज़रूरी सावधानी बरतने का सुझाव भी दिया । ऑपरेशन के बाद सर के नीचे पानी डाल कर नाहना चाहिए, पानी सिर पर नही डाले। आई मेकअप नहीं करें, नशा नहीं करें । भामाशाह सोहनराज ने आई प्रॉजेक्ट दृष्टि की टीम को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर 140 जरूरत मंद लोगों का डॉ. नरपत सोलंकी द्वारा ऑपरेशन किये जाएगे, जबकि 1840 मरीजों की आंखें जांच की गई एवं 985 लोगों को आंखों के चश्मे दिए गए । साथ ही निशुल्क दवाई भी वितरण की गई । कार्यक्रम के दौरान ग्राम वासियों द्वारा भामाशाह सोहनराज पटियात का बहुमान किया गया। कार्यक्रम मंच संचालन विक्रमसिह राठौड ने किया।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार मीठालाल जोशी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, चैनसिह राठोड, रामसिह मेडतिया, डॉ. अमरसिंह धनखड, डॉ.रामेश्वर गौत्तम, प्रवीण जैन, हुकमसिंह, छैलसिंह, महावीर शर्मा, चनणीकुमारी, वगताराम कुयाराम, जयन्तिलाल राव, दलाभाई राव सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे .l
--------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें