भीनमाल रीको व्यापारियों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Discussion-on-basic-facilities-and-problems-of-RIICO |
रीको की मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं को लेकर की चर्चा - Discussion on basic facilities and problems of RIICO
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में रीको संगठन का स्नेह मिलन समारोह रीको व्यापार संघ के अध्यक्ष सोमाराम माली की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों- व्यापारियों के बीच रीको की समस्याओं को लेकर आवश्यक चर्चा हुई। स्नेह मिलन समारोह में तहसीलदार नीरजकुमारी ने कहा कि स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने से व्यापारियों में भाईचारा व एकता बढ़ती है। भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने कहा कि रीको में इकाइयां लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर व्यापारियों को अभी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर ओमप्रकाश माहेश्वरी, पारस मोदी, सोमाराम माली, नवल किशोर राठी, अर्जुनसिंह भूतैल,जोरावरसिंह राव, महादेवाराम घांची, शंकरलाल महेश्वरी, सहायक अभियंता भरत देवड़ा, पुलिस निरीक्षक रामेश्वरलाल भाटी, नायब तहसीलदार मीठालाल जोशी, माणकमल भंडारी, जयंतीलाल घांची, नरेश सुखाड़िया, भरतसिंह भोजाणी, विक्रमसिंह आर्य, सांवलाराम परमार, दाडमाराम देवासी, जोगाराम चौधरी, सुरेशकुमार चौधरी, शोभापुरी गोस्वामी, रमेश राठी, सीए प्रवीण परिहार, किशोर सांखला, पंकज माली सहित अनेक व्यापारी गण मौजूद रहे।
-------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें