सुरीयाली नाडी रानीवाडा काबा मडगांव स्थिति रिसोर्ट में आंखों का कैम्प बुधवार को - BHINMAL NEWS
![]() |
Eye-camp-at-Suriyali-Nadi-Raniwada-Kaba-Margao-Resort-on-Wednesday |
सुरीयाली नाडी रानीवाडा काबा मडगांव स्थिति रिसोर्ट में आंखों का कैम्प बुधवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र, आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पीटल जालोर के तत्वावधान में एवं आरआरआईएल फाउण्डेशन के सौजन्य से नव वर्ष के उपलक्ष में बुधवार को 130 वाँ विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिन्द शिविर आयोजित किया जायेगा ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि आरआरआइएल हेरिटेज सीटी सुरीयाली नाडी रानीवाड़ा काबा मडगांव मोदरान एवं बाकरा गांव के मध्य आंखो का विशाल निःशुल्क कैम्प बुधवार को आयोजित किया जायेगा । उक्त कैम्प सुबह 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा ।
ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र प्रभारी गीता बहन ने बताया कि शिविर में उपलब्ध सुविधाएं के अनुसार सभी मरीजों के आँखों की जाँच निःशुल्क की जाएगी। जिन मरीजों को ऑपरेशन करवाना है, वह अपनी तैयारी के साथ आवें तथा अपना आधार कार्ड साथ लेकर आवें । मरीजों का अत्याधुनिक पद्धति से बिना टांके का ऑपरेशन (मोतियाबिन्द) कर लैंस प्रत्यारोपण फ्री किया जायेगा । मरीजों का ऑपरेशन ग्लोबल नैत्र अस्पताल जालोर में प्रसिद्ध फेको सर्जन एवं वरिष्ठ नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश बिश्नोई एमएस नैत्र सर्जन (मोतियाबिन्द फेको लेजर विशेषज्ञ) द्वारा किया जायेगा।
शिविर आयोजक रतनचंद सालेचा ने बताया कि सभी महानुभावों से अनुरोध है कि मानव सेवा के इस पुनीत कार्य की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को देवें तथा शिविर में आने हेतु प्रेरित करें। कैम्प की जानकारी हेतु परबतसिंह 9664463295, अमराराम 9986697773 एवं
माणकमल भण्डारी 9413656351 से सम्पर्क किया जा सकता है । मातुश्री पारूबाई देशमल सालेचा की पुण्य स्मृति में रतनचन्द देशमल सालेचा, मोदरान-मुम्बई के सौजन्य से कैम्प का आयोजन किया जायेगा ।
-------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें