भीनमाल सीएचसी में 31 दिसंबर को आयोजित होगा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फॉलोअप शिविर - JALORE NEWS
![]() |
Chief-Minister-Ayushman-Arogya-Follow-up-Camp-will-be-organized-on-31-December-at-Bhinmal-CHC |
भीनमाल सीएचसी में 31 दिसंबर को आयोजित होगा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फॉलोअप शिविर - JALORE NEWS
जालोर ( 30 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य फॉलोअप शिविर 31 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीनमाल मेंआयोजित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि शिविर में अभियान के प्रथम चरण के दौरान रैफर मरीजों का आवश्यक उपचार किया जाएगा। साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के मरीजों को भी निशुल्क परामर्श जांच एवं उपचार दिया जाएगा तथा विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होंने बताया की 31 दिसम्बर मंगलवार को ब्लॉक भीनमाल में सीएचसी पर फॉलो अप शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविरों में मिलेगी यह सेवाएं
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भजनाराम विश्नोई ने बताया कि शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, असंक्रामक रोग डायबिटीज, हायपरटेंशन, कॉमन कैंसर एवं अंधता रोगियों की स्क्रीनिंग की जायेगी। अति विशिष्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से निशुल्क परामर्श, एलोपैथी के साथ ही आयुष पद्धति से परामर्श एवं उपचार की सुविधा, विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन की सुविधा व दिव्यांगजन को यूडीआईडी प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही मौके पर की जायेगी।
-------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें