"खाद्य सुरक्षा योजना: गिव अप अभियान में अब तक 61 अपात्रों ने हटवाए नाम, 31 जनवरी तक की अंतिम मोहलत" - JALORE NEWS
Get-your-name-removed-last-date-is-31st-January |
"खाद्य सुरक्षा योजना: गिव अप अभियान में अब तक 61 अपात्रों ने हटवाए नाम, 31 जनवरी तक की अंतिम मोहलत" - JALORE NEWS
जालौर ( 30 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र व्यक्यिं के नाम स्वेच्छा से हटवाने के लिए 31 जनवरी, 2025 तक गिव अप अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले में अब तक 61 लोगों ने अपने नाम स्वेच्छा से कटवाए हैं।
जिला रसद अधिकारी व जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी आलोक झरवाल ने बताया कि जिले में 31 जनवरी तक चलाए जा रहे गिव अप अभियान का उद्देश्य अपात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को पहुँचाना है। अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम व्यक्ति जैसे-आयकरदाता, चौपहिया वाहन धारक, सरकारी या अर्द्धसरकारी कर्मचारी व अन्य सक्षम व्यक्ति अपने क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर निर्धारित फॉर्म भरकर योजना से अपना नाम हटवा सकते हैं। यदि सक्षम व्यक्ति अपने नाम नहीं हटवाते हैं तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गिव अप अभियान के तहत अभी तक जिले में कुल 61 लोगों द्वारा स्वेच्छा से अपने नाम हटवाए गए हैं। 31 जनवरी, 2025 तक स्वेच्छा से अपना नाम नहीं हटवाने वाले अपात्र या सक्षम व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर उनके द्वारा उठाए गए राशन की बाजार भाव से वसूली की जाएगी।
-------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें