गौपुष्ट सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के जन्मदिवस के उपलक्ष में होगी गौसेवा - JALORE NEWS
![]() |
Nutritious-food-will-be-given-to-the-cattle-in-various-Gaushalas-of-the-district |
जिले की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश को दिया जाएगा पौष्टिक आहार - Nutritious food will be given to the cattle in various Gaushalas of the district
जालौर ( 30 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS आगामी 4 जनवरी को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के 54वें जन्मदिवस के उपलक्ष में सोमवार को जालौर विधानसभा क्षेत्र की करीब 12 गौशालाओं के गौवंश को पौष्टिक आहार वितरित कर गौपुष्ट सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
गौपुष्ट सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जालौर जिले के विभिन्न गौशालाओं में गौपुष्ट आहार वितरित कर, गौसेवा का कार्य किया जाएगा।
इसके अंतर्गत सोमवार को जालौर शहर में स्थित आदर्श गौशाला में गौपुष्ट सेवा सप्ताह का शुभारंभ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जिला मंत्री सुशीला सैन, भूरसिंह देवकी, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत, जिला प्रवक्ता मुकेश राजपुरोहत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष,पहाड़सिंह राव बोरली, पूर्व पार्षद दिनेश बारोट, परमवीर सिंह भाटी, इंद्र गर्ग, अचल सिंह परिहार, मेथीदेवी, राजेन्द्र टाक, महेश भट्ट, हिरालाल देवासी, हेमेंद्रसिंह बगेड़िया सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय गौभक्तगण उपस्थित रहें।
-------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें