जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक बुधवार को - JALORE NEWS
![]() |
A-camp-will-be-organized-at-the-subdivision-headquarters-during-the-week-from-December-19 |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक बुधवार को - JALORE NEWS
जालौर ( 17 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्चच्छता मिशन की 30वीं बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में 18 दिसम्बर, बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेशचन्द मीना ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक में लिए गए निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों, जल जीवन मिशन के कार्यों की वस्तुस्थिति, नर्मदा परियोजना के तहत स्वीकृति योजनाओं, जेजेएम में पूर्ण योजनाओं एवं एसबीएम-जी2 कार्यों तथा नल जल मित्र (प्लम्बर) के एनजेएमपी प्रशिक्षण सूची के लिए चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
----------------------------------------------
सप्ताह के दौरान उपखण्ड मुख्यालय पर कैंप का होगा आयोजन 19 दिसम्बर से - A camp will be organized at the subdivision headquarters during the week from December 19
------------------------------------------------------------
प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक जिले में गुड गवर्नेस वीक के अन्तर्गत ‘प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन‘ का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि गुड गवर्नेंस वीक का मुख्य उद्देश्य आमजन को दी जाने वाली सेवाओं मे सुधार लाना एवं उनकी समस्याओं को दूर करना है। सप्ताह के दौरान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 व सीपीग्राम पोर्टल पर लंबित परिवेदनाओं का प्रमुखता से निस्तारण करवाये जाने के साथ ही उपखण्ड मुख्यालय पर विशेष कैम्प का आयोजन कर पोर्टल पर अधिकतम बकाया प्रकरणों व आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जायेगा।
-----------------------++--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें