जिले में 14 नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी - JALORE NEWS
![]() |
Administrative-and-financial-approval-issued-for-opening-14-new-veterinary-sub-centres-in-the-district |
जिले में 14 नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी - JALORE NEWS
जालौर ( 17 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट 2024-25 में बजट घोषणा के अनुसरण में जालोर जिले में 14 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। जिले में 14 पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गिरधरसिंह सोढ़ा ने बताया कि राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा राज्य सरकार के परिवर्तित बजट 2024-25 में बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य में 499 नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने एवं उनके संचालन के लिए 998 नवीन पदों के सृजन की बजटमदवार प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं जिसके तहत जालोर जिले में नवापुरा ध्वेचा, तातोल, बिठुड़ा, ओडवाड़ा, सामतीपुरा, मडगांव, बागरा रोड़, भागली सिंधलान, नरसाणा, डांगरा, आंवलोज, तिखी, तूरा व डाबली में नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
-----------------------++--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें