जिला मुख्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में समारोह का हुआ लाइव प्रसारण - JALORE NEWS
![]() |
The-ceremony-was-telecasted-live-in-all-the-Gram-Panchayats-and-urban-bodies-including-the-district-headquarters. |
जिला मुख्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में समारोह का हुआ लाइव प्रसारण - JALORE NEWS
जालौर ( 17 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का जिलेभर में लाइव प्रसारण देखा गया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, नगर परिषद के आयुक्त दिलीप माथुर, मंजू सोलंकी, नरेन्द्र परिहार निशा कुट्टी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व लाभार्थियों ने जालोर क्लब में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इसी प्रकार विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों, ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में अधिकारी-कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने प्रसारण के माध्यम राज्य स्तरीय समारोह का लाभ लिया।
जिलेभर से करीब 3 हजार से अधिक लोगों ने जयपुर पहुंचकर राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया। जयपुर जाने वाले लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों से संबंधित केलेंडर, फोल्डर, बुकलेट आदि साहित्य का वितरण किया गया।
-----------------------++--
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें