महाविद्यालय की भूमि पर उप जिला अस्पताल आवंटन के विरोध में छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
![]() |
A-memorandum-was-handed-over-after-taking-out-a-three-kilometer-long-rally |
तीन किलोमीटर लम्बी रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन - A memorandum was handed over after taking out a three kilometer long rally
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय जी के गोवाणी राजकीय महाविद्यालय परिसर की भूमि पर उप जिला अस्पताल के लिए भूमि आवंटन के विरोध में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भारी संख्या में उग्र प्रदर्शन कर महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य माणकमल भंडारी, चैनाराम पटेल, भावीन व्यास, एडवोकेट भरतसिंह भोजाणी, श्रवण ढाका, अशोकसिंह ओपावत, चिंटूसिंह के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के अनुसार महाविद्यालय की कब्जा सूदा जमीन खसरा नम्बर 7610/3973 एवं 7612/3974 को हाल ही में प्रशासन द्वारा कुल 2.5000 हैक्टेयर जमीन उप जिला चिकित्सालय (स्टाफ क्वाटर सहित) को आंवटित की गयी है । उक्त भूमि महाविद्यालय द्वारा उपयोग में ली जा रही है । उक्त भूमि महाविद्यालय की कब्जासूदा भूमि है तथा चारदिवारी के अन्दर है । इस भूमि पर सरकार द्वारा आवंटित पीएम उषा योजनान्तर्गत अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु खेल मैदान क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, लॉन टेनिस, फूटबॉल इत्यादि मैदान आदि बनाए जाने है । जिसका टेण्डर राजस्थान सरकार की एजेंसी रूडसीको को कर दिया गया है तथा अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ होने वाला है । जिसमें कुछ कार्यों का उद्घाटन सांसद द्वारा वर्चुअल किया जा रहा है । इन्हीं मैदानों पर विगत वर्षों में कई बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं । इन खसरों में प्रतिवर्ष भारतीय वायुसेना का ट्रेनिंग शिविर भी लगता है तथा आवश्यकतानुसार हेलिपेड भी बनाया जाता है ।
इस जमीन पर अगर अस्पताल बनता है तो महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के पढ़ाई तथा दैनिक गतिविधियों में व्यवधान पैदा होगा । पी एम उषा योजना के तहत 5 करोड़ रुपयों की स्वीकृति दी गई है तथा उस प्रॉजेक्ट के वर्क ऑर्डर भी हो गए । अगले सप्ताह से कार्य प्रारंभ भी होने वाला है । नैक ग्रेडिंग के लिए महाविद्यालय के पास कम से कम 5 खेल मैदान होने आवश्यक है और अगले वर्ष नैक ग्रेडिंग होने वाली है । भविष्य में उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय के उपयोग में ही सम्पूर्ण भूमि लाई जानी है।
--++---+++++++
सांचोर जिले के प्रशिक्षकों का प्रदर्शन - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/lWbW4k6dqts?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य माणकमल भंडारी ने बताया कि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा उप जिला अस्पताल के आवंटन के विरोध में प्रदर्शन कर छात्रों ने मांग रखी कि इस आवंटन को रद्द किया जाए । अगर प्रशासन द्वारा जल्द ही पुनः महाविद्यलय को उक्त भूमि आवंटित नहीं की गयी तो जल्द ही छात्रों द्वारा उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें