अहिल्याबाई होलकर की जन्म जयंती वर्ष को लेकर व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
A-series-of-lectures-was-organized-on-the-birth-anniversary-year-of-Ahilyabai-Holkar |
अहिल्याबाई होलकर की जन्म जयंती वर्ष को लेकर व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS जी. के. गोवाणी राजकीय महाविद्यालय में एबीआरएसएम राजस्थान ( उच्च शिक्षा ) की स्थानीय इकाई द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती एवं लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवल के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रदेश सह संगठन मंत्री डॉ. हरिसिंह राजपुरोहित रहे।
उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन इतिहास में उन्हें वह स्थान नही मिला जो उनको मिलना चाहिए था। लोकमाता अहिल्याबाई में त्याग, संयम, दूरदर्शिता, कुशल प्रशासक के गुण थे। उनके जीवन में अनेक कष्ट आए, लेकिन प्रजाकल्याण के अपने प्रण को हमेशा बनाए रखा।
भारत के प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार, धर्मशालाओं के निर्माण, महिलाओं के लिए घाटों के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। महिला शिक्षा, महिलाओं की सामाजिक स्थिति के उत्थान, सामाजिक समरसता के लिए भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग सह संयोजक डॉ. अनुपम चतुर्वेदी ने कार्यक्रम आयोजन के महत्व व एबीआरएसएम संगठन पर प्रकाश डाला। छात्रा रेखा ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन की एक घटना के माध्यम से न्यायव्यवस्था पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर लाख़मसिंह राठौड़ ने छात्र-छात्राओं को लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में पाली ज़िला सह सचिव डॉ. महेंद्रकुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर भलाराम, सीए सुमित विश्नोई, विक्रमकुमार, डॉ. ओमपुरी सहित 280 से ज्यादा छात्र- छात्राएँ उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर नरेशकुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
--------------------------------------------
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल हुए - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/SUKcZMxC-qg?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें