महाविद्यालय की भूमि को उप जिला चिकित्सालय के आवंटन को निरस्त कर उक्त भूमि को महाविद्यालय के नाम करवाने हेतु दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
Memorandum-given-for-getting-the-land-registered-in-the-name-of-the-college |
महाविद्यालय की भूमि को उप जिला चिकित्सालय के आवंटन को निरस्त कर उक्त भूमि को महाविद्यालय के नाम करवाने हेतु दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS महाविद्यालय की भूमि जो राजस्व रिकॉर्ड में महाविद्यालय के नाम इन्द्राज नहीं है । उक्त भूमि महाविद्यालय के चारदीवारी परिसर में स्थित है । यह भूमि महाविद्यालय की सन् 1966 से कब्जासूदा है ।
जिसका खसरा नम्बर 7610/3973 एवं 7612/3974 को हाल ही में प्रशासन द्वारा कुल 2.5000 हैक्टेयर जमीन उप जिला चिकित्सालय (स्टाफ क्वाटर सहित) को आंवटित की गयी हैं । जिस पर महाविद्यालय के खेल मैदान स्थित है एवं महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों हेतु उपयोग में ली जा रही है । स्थानीय महाविद्यालय के चारदीवारी क्षेत्र में भीनमाल सी के खसरा नम्बर 3963, 3964, 3965, 3805, 3972 7610/3973, 7611/3973 स्थित हैं । जिसमें से खसरा नम्बर 3963, 3964, 3965 पर महाविद्यालय का मुख्य भवन, विज्ञान भवन, छात्रावास, छात्रसंघ कार्यालय स्थित है । खसरा नम्बर 3805 पर महाविद्यालय के स्टाफ क्वाटर स्थित है ।
खसरा नम्बर 3972, 7610/3973, 7611/3973 पर महाविद्यालय का खेल मैदान हैं । यह सपूर्ण भूमि लगभग 08 फीट उंचाई की चारदीवारी में स्थित हैं । लेकिन इन खसरों मे से कोई भी खसरा महाविद्यालय के नाम राजस्व रिकॉर्ड में इन्द्राज नहीं है। महाविद्यालय के पत्र क्रमांक 1524-1526 के तहत 21 दिसम्बर 1978,1256-126 के तहत 20 जनवरी 1982, 243- 17 मई 2006, 238-241 - 17 मई 2006, 1216/18 जनवरी 2014, 272 - 17 अप्रैल 2015, 550 - 11 सितम्बर 2015, 2131 के तहत 31 मार्च 2018 682 - 28 अगस्त 2024 के माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उक्त खसरे की भूमि को महाविद्यालय को आवंटित करने हेतु जिला कलेक्टर एवं विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से समय-समय पर निवेदन किया गया था ।
लेकिन राजस्व प्रशासन द्वारा उक्त भूमि को महाविद्यालय के नाम आवंटित न कर बार-बार अन्य राजकीय विभागों / उपक्रमों को आवंटित्त किया जाता रहा है इसी क्रम में वर्तमान में उक्त भूमि को उप जिला चिकित्सालय को पुनः आवंटित कर दिया गया है। इसी प्रकार 25 जनवरी 2022 को पूर्व राजस्व मंत्री को भी इस सम्बन्ध में महाविद्यालय के समस्त नियमित विद्यार्थीयों एवं पूर्व विद्यार्थीयों द्वारा ज्ञापन भेजा गया था। महाविद्यालय के कब्जे में मौजूद भूमि को स्थानीय प्रशासन द्वारा खाली भूमि तथा किसी का कब्जा नही होना बता कर दूसरी सस्थाओं को येन-केन प्रकारेण भारी भ्रष्ट्राचार कर आवंटित किया गया है।
महाविद्यालय के पत्र क्रमांक 1524-1526, 21 दिसम्बर 1978 के अनुसार सन् 1966 में महाविद्यालय का भवन बनना प्रारंभ होकर सन् 1969 में पूर्ण हो गया था । उस समय करीब 100 एकड़ भूमि महाविद्यालय के कब्जे में थी । जिसमे से 1966 में 30 एकड़ भूमि महाविद्यालय को विधिवत आवटित होना बताया गया तथा उक्त पत्र के माध्यम से बाकि 70 एकड़ भूमि जो महाविद्यालय के कब्जे में थी उसको महाविद्यालय के नाम आवंटन जा अनुरोध किया गया था
लेकिन वर्तमान में राजस्व रिकॉर्ड में महाविद्यालय के नाम एक एकड भी जमीन नहीं है । उक्त खसरों की भूमि को नगरपालिका भीनमाल के पत्र क्रमांक 949/06 - 17 मई 2006 द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष सोहनीदेवी मेहता द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को महाविद्यालय को आवंटित करने हेतु निवेदन किया गया था। 5. महाविद्यालय के पत्र क्रमांक 2075 - 21 नवम्बर 2017 के द्वारा नगरपालिका क्षेत्र मीनमाल के सभी पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से भी उक्त भूमि को महाविद्यालय के नाम आवंटित करने का निवेदन किया गया। कार्यालय उपखण्ड अधिकारी भीनमाल के पत्र क्रमांक 45 - 17 जून 2013 व क्रमांक 1672 - 19 अगस्त 2013 के द्वारा जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में भी पूर्व उल्लेखित सभी खसरों पर महाविद्यालय का कब्जा मय चारदीवारी होना बताया गया है।
कार्यालय तहसीलदार के पत्र क्रमांक 389 - 10 जून 2013 व पत्र क्रमांक 831 - 15 जुलाई 2013 और मौका फर्द रिपोर्ट में भी उक्त भूमि महाविद्यालय का खेल मैदान स्थित होना तथा भविष्य में गर्ला कॉन्ट क आंवटन में उक्त भुमि का उचित होना की अनुशंषा उपखण्ड अधिकारी को की गयी। कार्यालय उपखण्ड अधिकारी भीनमाल के पत्र क्रमांक 204 - 24 अक्टूबर 2024 के द्वारा उक्त महाविद्यालय की भूमि को उप जिला चिकित्सालय को आंवटित करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया। उक्त प्रस्ताव की भूमि आवंटन बाबत् चेक लिस्ट व प्रस्ताव में गलत तथ्य लिखकर जिला कलेक्टर जालोर को भेजा गया था। इसी के साथ ही कार्यालय उपखण्ड अधिकारी भीनमाल के पत्र क्रमांक 199 - 09 अक्टूबर 2024 के द्वारा दुसरी भूमि का प्रस्ताव भी भेजा गया था । लेकिन इस प्रस्ताव की भूमि को उप जिला चिकित्सालय को आवंटित न कर महाविद्यालय की भूमि को आवंटित किया गया है।
पीएम ऊषा योजनान्तर्गत महाविद्यालय को 5 करोड की राशि स्वीकृत हुई । जिसके अन्तर्गत विभिन्न खेल मैदान व भवन निर्माण के कार्यों का रूडसिको द्वारा वर्क ऑर्डर क्रमांक 4409 - 19 नवम्बर 2024 को जारी कर दिया गया है। जो महाविद्यालय के मास्टर प्लानानुसार महाविद्यालय के इसी चारदीवारी में स्थित भूमि पर कार्य प्रस्तावित है। उक्त भूमि पर महाविद्यालय का मुख्य भवन, विज्ञान भवन, छात्रावास, स्टाफ क्वाटरस का निर्माण भामाशाह परिवार द्वारा किया गया है तथा महाविद्यालय की भूमि की चारदीवारी लगभग 8 फीट उचाई की का निर्माण भी भामाशाह द्वारा किया गया है। इसके अलावा भी उक्त भूमि पर भामाशाह परिवार द्वारा महाविद्यालय न विभिन्न निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिला प्रशासन द्वारा उपजिला अस्पताल को उक्त महाविद्यालय की भूमि का आवंटन भामाशाह के कार्यों को भी हतोस्साहित करेगा। जिस समय महाविद्यालय का निर्माण हुआ उस वक्त छात्रों की संख्या 100 थी। लेकिन वर्तमान में नियमित छात्र-छात्राओं की संख्या 1622 है। महाविद्यालय स्नात्तक में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय व स्नात्तकोत्तर हिन्दी विषय में संचालित है, भविष्य में विभिन्न विषयों में स्नात्तकोत्तर प्रस्तावित है तथा कन्या महाविद्यालय की भी मांग समय-समय पर होती रही है।
इस हेतु महाविद्यालय तथा छात्रों द्वारा बार-बार उनके कब्जे में महाविद्यालय के निर्माण के समय से ही चारदीवारी के भीतर की समस्त भूमि उसको आवंटित करने की मांग की जाती रही है। परन्तु प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। वर्तमान में इस भूमि का उपयोग महाविद्यालय के खेल मैदान के रूप में किया जा रहा हैं। इस जमीन पर अगर अस्पताल बनता है तो महाविद्यालय के खेल मैदान तथा अन्य प्रस्तावित भवनों के निर्माण नहीं हो पाएंगे,
जिसके कारण महाविद्यालय की नैक ग्रेडिंग तथा शिक्षा से संबंधित निमार्ण कार्य बाधित होगे अतः आपसे निवेदन है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रस्ताव में मिथ्या तथ्य लिखकर महाविद्यालय की भूमि को उप जिला चिकित्सालय (स्टाफ क्वाटर सहित) को आंवटित करवाया हैं महाविद्यालय की उक्त भूमि को विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के हितो को ध्यान में रखते हुए
पुनः महाविद्यालय को आवंटित करवाने हेतू चेनराज पटेल महाविद्यालय विकास समिति सदस्य, प्रवीण मंजू, हितेश पारंगी मोनिका चौधरी, रणवीर चौधरी ममता प्रजापत, गोविंद जाट चेलाराम जाट भारतकुमार, राज कुमार आकाशकुमार, प्रवीण कुमार राकेशकुमार प्रवीण मेघवाल भावना सुथार छात्र मौजूद रहें ।
--------------------------------------------
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल हुए - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/SUKcZMxC-qg?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें