हेल्थ इज वेल्थ कार्यक्रम में उमड़े युवा एवं वरिष्ठ जन - BHINMAL NEWS
![]() |
Information-given-about-the-organization-s-programs-conducted-so-far-and-future-programs |
संस्था के अब तक किये गये एवं भावी कार्यक्रम की दी जानकारी - Information given about the organization's programs conducted so far and future programs
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS जैन सेवा मंडल बैगलोर द्वारा एफकेसीसीआई परिसर में हेल्थ इज वेल्थ कार्यक्रम का जोरदार आगाज हुआ ।
इस अवसर पर क़रीब 250 लोगों ने भाग लिया । इसका शुभारंभ महावीर गुलेचा ने किया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि रुप में एफकेसीसीआई के अध्यक्ष बालकृष्णा अंतर, राज्य कमेटी चेयरमैन पी हैस राजपुरोहित, संयोजक जयंतीलाल बालर, स्पीकर अरुण ऋषि का सम्मान मंडल के कार्यकर्ताओं मदनलाल, कैलाशकुमार कीर्तिकुमार, महावीरकुमार, प्रकाश नाहर, वीरचन्द, रमेशकुमार, कांतिलाल, सुरेशकुमार कांतिलाल सोफाडिया, हेमंत आदि सदस्यों ने किया । सचिव प्रकाश भोजाणी ने कार्यक्रम की शुरुआत की ।
अध्यक्ष वसंत वेदमुथा ने संस्था के 1988 में गठन तथा बैंगलोर में बनने वाले कत्लखाने को रोकने हेतु जैनाचार्य भुवनभानु सूरि के मार्ग दर्शन में हुई कारवाई, अनेक संघ संस्थाओं के सहयोग से कत्ल खाना बंध कराने में सफलता मिली, शाकाहार सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ, स्कूलों में बच्चों को अंडे देने से रोकने में सफलता मिली, नोट बुक वितरण, स्कूलों में फीस का कार्य निरंतर 36 वर्षों से चल रहा है । इसी प्रकार 45 कल्याणक भूमि का संघ मई में लेकर जाने का विचार चल रहा है ।
आज के कार्यक्रम के स्पीकर ने बिना दवाई के स्वस्थ कैसे रहे, इस विषय-वस्तु पर क़रीब 120 मिनट तक वीडियो क्लिप के माध्यम से समझाया । लोगो ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की । सभी स्वास्थ्य प्रेमियों को धन्यवाद कार्यकर्ता पदम ने दिया ।
--------------------------------------------
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल हुए - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/SUKcZMxC-qg?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें