भामाशाह सम्मान समारोह: श्री नरेंद्र राजपुरोहित का रा. बा. उ. मा. वि. गोड़ीजी जालोर में भव्य सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
Grand-honour-at-Vi-Bhamashah-honour-ceremony-in-Godiji-Jalore |
भामाशाह सम्मान समारोह: श्री नरेंद्र राजपुरोहित का रा. बा. उ. मा. वि. गोड़ीजी जालोर में भव्य सम्मान - JALORE NEWS
जालौर ( 23 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS रा. बा. उ. मा. वि. गोड़ीजी, जालोर में भामाशाह श्री नरेंद्र राजपुरोहित (पुत्र श्री नारायण सिंह जी राजपुरोहित) के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वागाराम जी, विशिष्ट अतिथि श्री भूराराम जी सोनगरा और श्री जयंतिलाल जी ने श्री नरेंद्र राजपुरोहित का माला, साफा, और श्रीफल देकर सम्मान किया।
विद्यालय हित में निरंतर सहयोग
श्री नरेंद्र राजपुरोहित ने विद्यालय हित में दी जा रही विभिन्न सहयोग राशियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस योगदान के लिए विद्यालय की संस्थाप्रधान श्रीमती अर्चना गहलोत ने आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा जताई।
विद्यालय की आवश्यकताएं और भामाशाह का आश्वासन
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ की ओर से श्रीमती गीता परिहार ने विद्यालय की आवश्यकताओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। भामाशाहों ने इन आवश्यकताओं की पूर्ति का आश्वासन दिया, जिससे विद्यालय के जल्दी क्रमोन्नति की संभावनाएं प्रबल हुईं।
समारोह की मुख्य झलकियां
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निशा कुट्टी ने कुशलता से किया। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ, अभिभावकों, और बच्चों ने श्री नरेंद्र जी का धन्यवाद अदा किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में महेंद्र सोनगरा, सुनील व्यास, मधुमिता मिश्रा, नेतल कुमारी, रेखा यादव, शांति चौहान, शमीना नाज, तेजल, और देविका राणेश शामिल रहे।
इस समारोह ने शिक्षा और समाजसेवा के प्रति श्री नरेंद्र राजपुरोहित के समर्पण को उजागर किया और स्थानीय समुदाय को प्रेरित किया।
--------------------------------------------
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल हुए - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/SUKcZMxC-qg?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें