गर्ग गुरु ब्राह्मण समाज सायला ब्लॉक की बैठक सम्पन्न, समाज विकास पर लिए गए अहम निर्णय - JALORE NEWS
![]() |
Meeting-of-Garg-Guru-Brahmin-Samaj-Sayla-Block-concluded |
गर्ग गुरु ब्राह्मण समाज सायला ब्लॉक की बैठक सम्पन्न, समाज विकास पर लिए गए अहम निर्णय - SAYLA NEWS
जालौर ( 23 दिसंबर 2024 ) SAYLA NEWS दिनांक 22.12.2024 को गर्ग, गुरु ब्राह्मण समाज ब्लॉक सायला जिला जालोर की बैठक संरक्षक मण्डल एवं प्रदेश पदाधिकारियों के आतिथ्य एवं जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई |
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमान हिमता राम जी,सियाणा ने अपने कार्यकाल के अनुभव ,समाज की सामाजिक कुरीतिओं, एवं संगठन की प्रमुख समस्याओं पर विचार व्यक्त कर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष को समाज विकास कार्य में अपने सहयोग का आश्वासन दिया |बैठक में ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में ब्लॉक कार्यकारणी का सर्व सम्मति से विस्तार किया गया |उपस्थित महानुभवों ने आपसी विचार विमर्श कर ब्लॉक स्तर पर छात्रावास के लिए जमीन आवंटन ,समाज स्तर पर ब्लॉक के प्रत्येक गर्ग, गुरु ब्राह्मण परिवार का सर्वे करवा ने, समाजिक कुरीतिओं के निवारण, समाज में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले होनहार बालक -बालिकाओं को शिक्षा हेतु सहयोग करने जैसे विषयों पर गहन मंथन कर अपेक्षित कदम उठाने का निर्णय लिया गया |
आज की बैठक में यथोचित व्यवस्था एवं ब्लॉक के जागरूक कार्यकर्ता बंधुओं की सराहनीय उपस्थिति के लिए ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार जी गर्ग का साधुवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया |
बैठक की उपस्थिति एवं सार्थक विचार विमर्श ने संगठन को मजबूती प्रदान की हैं |आशा है जिले के प्रत्येक ब्लॉक के कार्यकर्ता बंधुओं में ऐसा ही उत्साह, उमंग एवं जूनून समाज विकास में देखने को मिलेगा |
बैठक में श्रीमान अर्जून लाल जी रेवतड़ा, मांगी लाल जी आसाणा, रमेश कुमार जी पोषाणा ,मोहन लाल जी देता,गोपी लाल जी देता,बाला राम जी ,कृष्ण कुमार जी ,हका राम जी उम्मेदाबाद, भट्टा राम जी सिराणा ,वेला राम जी ऐलाना,लच्छा राम जी खरल,गोपा राम जी{सभाध्यकदिया ,लक्ष्मण जी सायला, प्रताप जी तड़वा,सुजा राम जी पिजोपुरा एवं ब्लॉक के ज्येष्ठ श्रेष्ठ बंधुओं ने अपनी उपस्थिति देकर समाज विकास चर्चा एवं सुव्यवस्थित बैठक सम्पन्न करने में योगदान दिया |
आशा है नव विस्तार के बाद उभरी ब्लॉक कार्यकारणी एवं जिला प्रतिनिधियों के अपेक्षित सहयोग से संगठन को नव ऊर्जा प्रदान होगी |आज समाज उत्थान के लिए समय श्रम एवं धन देन वाले समस्त महानुभवों का हृदय से कोटि कोटि आभार सभी मौजूद थे
--------------------------------------------
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल हुए - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/SUKcZMxC-qg?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें