जालोर में सर्व हिंदू समाज की विशाल आक्रोश रैली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गूंजा आक्रोश - JALORE NEWS
![]() |
Anger-rally-against-Bangladeshi-government-and-fundamentalists-in-Jalore-Hindu-society-submitted-memorandum-to-the-government |
जालोर में सर्व हिंदू समाज की विशाल आक्रोश रैली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गूंजा आक्रोश - JALORE NEWS
जालोर ( 8 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS बांग्लादेश में हिंदू समाज और मंदिरों पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में सर्व हिंदू समाज जालोर के आह्वान पर रविवार को विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। सुन्देलाव तालाब स्थित हनुमानजी मंदिर से शुरू हुई इस रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। शहर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा, और माहौल गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
इस जन आक्रोश रैली में संत-महात्माओं का विशेष सान्निध्य रहा। श्रवणभारतीजी, चामुंडा माता मंदिर पुजारी पवनपुरीजी, निरंजननाथजी, गोविंदनाथजी, गोपालनाथजी, हनुमान गिरीजी समेत अनेक संतों ने समाज को दिशा देने का कार्य किया। रैली में नारी शक्ति की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जोरदार नारे लगाए, जिनमें उनका रोष और प्रतिरोध स्पष्ट झलक रहा था।
युवा जोश और एकता का प्रदर्शन
रैली में जालोर के युवाओं का जोश देखने लायक था। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी रैली में युवाओं ने बांग्लादेश सरकार, सेना, पुलिस और कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली में बच्चों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, मजदूरों और समाज के हर वर्ग की भागीदारी रही।
तय मार्ग और सांकेतिक धरना
रैली सुन्देलाव तालाब से शुरू होकर पंचायत समिति चौराहा, अस्पताल चौराहा और कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची। कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हिंदू समाज ने मांग की कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
संतों और संगठनों की अपील
इस अवसर पर संतों और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाया जाए और हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
जालोर में बांग्लादेशी सरकार और कट्टरपंथियों के खिलाफ आक्रोश रैली: हिंदू समाज ने सरकार को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/Cc2RVtXgyj4?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
सर्व समाज की भागीदारी
रैली में सर्व हिंदू समाज के साथ जालोर के सभी संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। संतों ने समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया और कहा कि इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ हर हिंदू को एक होकर आवाज उठानी होगी।
इस विशाल रैली ने जालोर में हिंदू समाज की एकजुटता और चेतना का परिचय दिया। प्रशासन की ओर से भी रैली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उचित प्रबंध किए गए थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें