कला विरोधी भाजपा सरकार: ठप्प पड़ी राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, कलाकारों में आक्रोश - BHINMAL NEWS
![]() |
Anti-art-BJP-government-Rajasthan-Sangeet-Natak-Academy-comes-to-a-standstill-artists-are-angry |
कला विरोधी भाजपा सरकार: ठप्प पड़ी राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, कलाकारों में आक्रोश - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जो राज्य की कला और संस्कृति संरक्षण का प्रमुख संस्थान है, भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में पूरी तरह निष्क्रिय हो गई है। न तो कोई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और न ही कलाकारों को मिलने वाली आर्थिक सहायता जारी की जा रही है। यह स्थिति राज्य के कलाकारों, संस्कृतिकर्मियों और कलाप्रेमियों के लिए गहरा आघात है।
पूर्व अध्यक्ष बिनाका मालू का आरोप:
अकादमी के पूर्व अध्यक्ष बिनाका मालू ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई 100 दिन रोजगार गारंटी योजना, वाद्ययंत्र खरीद सहायता और कलाकार कल्याण कोष जैसी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। उनके कार्यकाल में जहां 639 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, 32,000 से अधिक कलाकारों को अवसर मिला और 24 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई, वहीं भाजपा सरकार में एक भी कार्यक्रम ढंग से आयोजित नहीं हो सका।
भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप:
मालू ने बताया कि जयपुर में पांच हजार कलाकारों का समागम, अंतरराष्ट्रीय नाट्य समारोह, मासिक नाट्य योजनाएं और लुप्तप्राय लोककला संरक्षण के लिए कार्यशालाएं जैसे महत्वपूर्ण आयोजन उनकी अध्यक्षता में हुए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने इन सभी योजनाओं और गतिविधियों को ठप कर दिया है।
नियुक्तियों और बजट पर सवाल:
उन्होंने कहा कि अकादमी में न तो कोई अध्यक्ष है और न ही सचिव, जो कला और संस्कृति के लिए योजना बना सके। इसके अलावा, अकादमी का बजट भी लेप्स होने की कगार पर है। जयपुर के जयनारायण व्यास टाउन हॉल का आधुनिकीकरण अधूरा है, जिससे कलाकारों को गंभीर असुविधा हो रही है।
कलाकारों का दर्द:
प्रदेश के कलाकार अपनी कला को संरक्षित करने और प्रदर्शन के अवसरों के लिए तरस रहे हैं। सरकार की उदासीनता ने उन्हें हताश और असहाय बना दिया है। कलाकारों का कहना है कि यह सरकार कला, संस्कृति और साहित्य के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन है।
मुख्यमंत्री से अपील:
बिनाका मालू ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है कि अकादमी बोर्ड का गठन कर पर्याप्त बजट जारी किया जाए। साथ ही कला और कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए ठप पड़ी योजनाओं को पुनः शुरू किया जाए।
भाजपा सरकार का रवैया:
भाजपा सरकार पर आरोप है कि वह कला और संस्कृति को भी राजनीतिक चश्मे से देख रही है। इस रवैये से न केवल कलाकार बल्कि कला प्रेमी दर्शक भी प्रभावित हो रहे हैं।
जनता की नाराजगी:
राज्य के कलाकारों और कलाप्रेमियों ने सरकार के इस रवैये पर गहरा रोष जताया है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार का यह कदम न केवल कलाकारों के साथ अन्याय है, बल्कि कला और संस्कृति के विकास के लिए अपराध जैसा है।
---------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें